ब्यूरो चीफ विकाश कुमार निषाद की रिपोर्ट

अंबेडकर नगर । गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत कार्यक्रमों की धूम रही। सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालय, मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज, मिर्जा गालिब इंटर कॉलेज सहित स्कूलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर लोगों ने देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया। इस दौरान बच्चों ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, वहीं जगह-जगह प्रभातफेरी भी निकाली गई। जलालपुर के रामलीला मैदान में सुरेंद्र सोनी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित एसडीएम हरि शंकर लाल द्वारा झंडारोहण किया गया। इसी क्रम में भाजपा नगर कार्यालय पर भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र द्वारा झंडारोहण किया गया। उक्त अवसर पर दोनों कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से भाजपा पदाधिकारी गण, शिक्षक गण, छात्र एवं छात्राओ समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। मिर्जा गालिब इंटर कॉलेज स्कूल में ध्वजारोहण के उपरांत प्रबंधक शहरयार जलालपुरी ने लोकतंत्र में गणतंत्र दिवस की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा और अनुशासन के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मोहसिन ए आजम मिशन उपाध्यक्ष मो. सद्दाम ने कहा कि अंग्रेजी शासन के यातनाओ से भारतवासी परेशान थे और हम आजादी के लिए तैयार हुए आजादी के दीवानों में दो दल बनाए गए एक नरम दल तो एक गरम दल दोनों ने मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ी। आज ही के दिन संविधान लागू हुआ तब से हम आज के दिन गणतंत्र दिवस मनाते हैं। वहीं मौलाना आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज जलालपुर में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ 74 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया। विद्यालय संरक्षक मोहम्मद अजहर ने राष्ट्रध्वज फहराया, विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने छात्राओं एवं शिक्षकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के समय में राष्ट्र का निर्माण ही सच्ची देशभक्ति है और राष्ट्र का निर्माण वहां के व्यक्तियों से होता है। ऐसे में देश के हर व्यक्ति को यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रभारी मास्टर जफर अहमद तथा व्यवस्थापक मोहम्मद शाहिद जमाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर _9838550303,8112931792

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने