मथुरा।। 
वृंदावन में जिला प्रशासन द्वारा वन कॉरिडोर बनाने के नाम पर 55 वर्षों से काबिज किसानों को बुलडोजर चलाकर जबरन विस्थापित करने के खिलाफ चल रहे किसान सत्याग्रह का लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी जनपद मथुरा के अध्यक्ष रमेश सैनी एवं अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा के अध्यक्ष लुकेश  कुमार राही ने संयुक्त रूप से अपने पदाधिकारियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों की मांगों को जायज बताकर समर्थन किया।
इस अवसर पर रमेश सैनी और पवन चतुर्वेदी जी ने संयुक्त रूप से कि राज्य सरकार किसानों की जबरन भूमि अधिग्रहण कर अपने चहेतों को रेवड़ी बांट कर, बंदरबांट कर रही है साथ ही किसानों के साथ हुए अमानवीय अत्याचार व जबरन अधिग्रहण को गैर संवैधानिक बताकर निंदा की।
 इस मौके पर लुकेश कुमार राही और डॉ राजकुमार सैनी संबोधन में चेतावनी देकर कहा तीर्थ विकास के नाम पर ब्रज विकास बोर्ड मथुरा के चेयरमैन अपनी मनमर्जी कर रहे हैं जिसकी कीमत भोले-भाले किसान भुगत रहे हैं अगर जमीन वापस नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी अखिल भारतीय समता फाउंडेशन अपना समर्थन जारी रखेंगे किसानों पर लगे मुकदमे वापस लेने एवं महिलाओं व किसानों पर की गई मारपीट करने वाले दोषी अधिकारी कर्मचारियों के मुकदमा पंजीकृत हो।
 किसान सत्याग्रह में रमेश सैनी अध्यक्ष लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी, लुकेश कुमार राही अध्यक्ष अखिल भारतीय समता फाउंडेशन,पवन चतुर्वेदी महानगर अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन मथुरा, चित्रसेन मौर्य उपाध्यक्ष, डॉ राजकुमार सैनी, सौदान सिंह, अशोक हलवाई, फतेह सिंह प्रधान, सुरेश सैनी, कमल सैनी, गिर्राज सैनी, कन्हैया लाल सैनी, बब्बन सैनी, नाहर सिंह, बिरजू निषाद, अमर सिंह निषाद, घासीराम निषाद कमल शर्मा अशर्फी देवी, पुष्पा निषाद, दामोदर निषाद, गोपाल निषाद, आदि सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने