दौलतपुर के 50 में से केवल 14 घरों में ही होता है शौचालय का प्रयोग 

जागरूकता हेतु आयोजित हुई महिला बैठक




 बहराइच (ब्यूरो)हुज़ूरपुर खंड के चिरैय्याटाण्ड ग्राम पंचायत के ग्राम दौलतपुर में महिला बैठक का आयोजन किया।इस बैठक का आयोजन पिरामल फाउंडेशन की गांधी फेलो कृति द्वारा किया गया।जिसमें खुले में शौच से होने वाले नुकसान व बीमारियों के विषय में चर्चा की गई।साथ ही कुछ वीडियो प्रदर्शन आदि द्वारा भी लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया।आपको बता दे कि पिरामल फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे गाँधी फेलोशिप प्रोग्राम में गाँधी फ़ेलो हेतु 20 दिन के लिए ग्रामीण परिवेश में ग्रामीणों के मध्य प्रवास की प्रक्रिया है।जिसमें ग्रामीण जीवन को समझते हुए उनकी समस्याओं पर साथ मिलकर कार्य योजना भी बनाई जाती है।इसी प्रक्रिया के तहत गाँधी फ़ेलो कृति वर्तमान समय में हुज़ूरपुर खंड के चिरैय्याटाण्ड ग्राम पंचायत के ग्राम दौलतपुर में प्रवास कर रही है। वहीं गांधी फेलो कृति ने कहा कि गाँव प्रवास के पश्चात लोगों से बातचीत करने एवं गाँव के भ्रमण से यह जानकारी सामने आई कि गाँव के कुल 50 घरों में से केवल 14 घरों में ही शौचालय का प्रयोग होता है। कहीं लोगों में शौचालय के प्रयोग हेतु जागरूकता का अभाव दिखा तो कही अर्द्धनिर्मित शौचालय। अर्द्धनिर्मित शौचालय को लेकर भी अलग-अलग कहानियां सामने आई। जिसमें कुछ ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय निर्माण हेतु सरकार द्वारा प्रदान की गई सहायता राशि बैंक से प्राप्त होने पर पूर्व प्रधान द्वारा इस आस्वासन के साथ सहायता राशि ले ली गयी कि उनके घर में वे स्वयं ही शौचालय बनवायेंगे।जबकि वास्तव में पूर्व प्रधान द्वारा केवल अर्द्धनिर्मित शौचालय का निर्माण करवाया गया जो प्रयोग में आने योग्य अब तक निर्मित ही नहीं हुआ।वही कुछ ग्रामीण स्वयं को अन्य-अन्य कारणों से शौचालय हेतु सरकार द्वारा प्रदान की गई सहायता राशि से वंचित बताते है। ऐसे में खुले में शौच से फैलने वाली बीमारियों से बचाव व स्वच्छता हेतु जागरूकता के लिए ग्रामीण महिलाओं के मध्य बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।साथ ही ग्रामीणों से यह शपथ भी दिलवाया गया कि वे आगामी दिनों जल्द से जल्द अपने घर मे शौचालय का निर्माण करवाये और इसके प्रयोग को आवश्यक समझे।वही जब तक स्वयं के घर में शौचालय का निर्माण नहीं हो जाता तब तक के लिए सामुदायिक शौचालय के प्रयोग की बात भी बैठक में कही गई।बैठक के अंत में महिलाओं द्वारा शपथ के साथ अपने हाथों का निशान कागज पर अलग-अलग रंगों से लगाया गया। कुछ महिलाओं ने अपने हाथों के निशान के नीचे अपना हस्ताक्षर भी किया।इस बैठक में महिलाओं के साथ किशोरियां भी मौजूद रही। जिसमें शालू सिंह,किरण देवी,मुन्नी सिंह, प्रियंका सिंह,विनीता,वंदना सिंह,संध्या देवी,सीमा सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने