भदोही: जिलाधिकारी गौरांग राठी ने 32 लाख के विकास कार्यो का किया लोकार्पण


जिपं अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने ने योगी सरकार में हो रहा पारदर्शी विकास 



मोदी और योगी सरकार में भेद-भाव के बिना गांव-गरीब तक पंहुचा विकास 



भदोही, 15 जनवरी। भदोही जनपद के सुरियावां विकासखंड के महजूदा गांव में ग्राम सचिवालय सहित 32 लाख की विकास कार्यो का जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी और जिलाधिकारी गौरांग राठी ने लोकार्पण किया।

 सम्बंधित गांव में दो जनपद के पहले पब्लिक एड्रेस सिस्टम व संकुल भवन, इंटरलाकिंग सड़कों,के सुंदरीकरण के कार्यो का लोकार्पण रविवार को किया।लोकार्पण के दौरान डीएम ने ग्राम पंचायत सचिवालय के मीटिंग हाल,कम्यूटर कक्ष,प्रधान व सचिव कार्यालय का अवलोकन किया।लोकार्पण समारोह में पूर्व विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी व क्षेत्र के दर्जनों प्रधान मौजूद रहें।

जनमानस को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवालय से ग्राम वासियों की समस्याओं का हो जाएगा,प्रमाण पत्रों के लिए ग्रामीणों को तहसील व ब्लाक का चक्कर नही लगाना पड़ेगा।मॉडल ग्राम पंचायत सचिवालय बनाने के लिए जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान राजमणि पांडेय को बधाई दी व कहा कि गाँव में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला सामने आया हैं, इसके लिए राजस्व विभाग को निर्देश दिया गया कि अति शीघ्र सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने गाँव में बरात घर निर्माण व आरसीसी सड़क बनाये जाने की घोषणा की।पूर्व विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी ने कहा शासन की योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुँचाया जा रहा है। मोदी और योगी सरकार में भेद-भाव के बिना गांव-गरीब तक पंहुचा विकास जिलाप्रशासन द्वारा सकारात्मक कार्य किया जा रहा हैं। इससे पूर्व जिलाधिकारी गौरांग राठी को मूवमेंटो भेट देकर जिला पंचायत अध्यक्ष ,पूर्व विधायक  व ग्राम प्रधान ने स्वागत किया।


इस मौके पर तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति,एडीओ पंचायत राजनाथ,एडीओ एसटी अशोक पांडेय,जेई श्रीकांत यादव,सचिव मनोज मौर्य ग्राम प्रधान अनिल सिंह,सुरेश गुप्ता,रमेश गुप्ता,विमिलेश चन्द्र यादव,अमित मिश्रा,विनय दीक्षित,अखिलेश चन्द्र दुबे,रामेश्वर सिंह,प्रमोद पांडेय ,दीपक पाठक आदि बहुत से लोग मौजूद रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने