औरैया // मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समाज कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को ककोर के तिरंगा मैदान परिसर में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया हिंदू और मुस्लिम समुदाय के 230 से अधिक जोड़ों का विवाह कराया गया जिसमें 228 हिंदू जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए इनके अतिरिक्त छह मुस्लिम जोड़ों ने भी काजियों के समक्ष निकाहनामा कबूल किया ककोर मुख्यालय स्थित तिरंगा मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, राज्य सभा सांसद के प्रतिनिधि ऋषि पांडेय व जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया जनपद के सभी विकास खंडों से आए जोड़ों के साथ उनके अभिभावकों ने भी वर-वधू को आशीर्वाद दिया जिलाधिकारी ने शपथ दिलाते हुए समाज में फैली कन्या भ्रूण हत्या को रोकने व भ्रूण परीक्षण एवं कन्या भ्रूण हत्या न कराने को कहा उन्होंने कहा कि जब एक कन्या जन्म लेती है तो दो परिवार आगे बढ़ते हैं हम सभी को समाज में फैली कुरीतियों से लड़ना होगा और कन्या भ्रूण हत्या पर शत-प्रतिशत लगाम लगानी होगी
जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के आयोजन से निर्धन परिवारों को खुशी मिल रही है कार्यक्रम के दौरान सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए हरेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ इंद्रा सिंह आदि रहे प्रत्येक जोड़े पर खर्च हुए 51 हजार
प्रत्येक जोड़े को 51 हजार रुपये का लाभ मिलना है इसमें से 35 हजार रुपये प्रति जोड़े के खाते में दिए जाएंगे 10 हजार रुपये में बिछिया, पायल, कपड़े, डिनर सेट, ट्रॉली बैग, साफा, टोपी, चुनरी की व्यवस्था की गई थी शेष छह हजार रुपये समारोह की व्यवस्था पर खर्च हुए हैं शेष जोड़ों का फरवरी में होगा विवाह जिले के सातों ब्लॉक से करीब 300 जोड़ों ने सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण कराया था कुछ नए आवेदन भी विभाग को प्राप्त हुए जिनका सत्यापन नहीं हो सका है। ऐसे लोगों का विभाग फरवरी माह में आयोजन कर विवाह कराएगा।




Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने