राजकुमार गुप्ता
 मथुरा।। (वृंदावन) यमुना एक्सप्रेसवे के वृन्दावन कट से पागल बाबा मंदिर तक प्रस्तावित फोर लेन हाईवे का निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं फोरलेन हाईवे को लेकर जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव विभाग ने जिला प्रशासन को भेज दिया है 224 करोड़ की लागत इस प्रोजेक्ट में बताई गई है मांट तहसील के करीब तीन  गांव से जुड़े करीब 300 किसानों की 17 हेक्टेयर जमीन हाईवे के लिए अधिकृत की जानी है प्रस्ताव प्रशासन को भेजे जाने के बाद अब इस निर्माण के जल्दी शुरू होने की संभावना जताई जा रही है एक्सप्रेस वे से होकर वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने वृंदावन कट से पागल बाबा मंदिर तक नई मार्ग का प्रस्ताव लखनऊ भेजा था लोक  निर्माण विभाग ने अपनी प्रक्रिया पूरी करते हुए इस मार्ग का जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार  कर लिया है 224 करोड़ से होने वाले इस फोरलेन हाइवे का निर्माण मैं करीब सवा सौ करोड़ रुपए खर्च होने हैं  मांट तहसील के पानी गांव राजपुर करीब 3 सैकड़ों से 
 अधिक किसानों की जमीन अधिग्रहण के दायरे में आ रही है
करीब 17 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण इस मार्ग के निर्माण के लिए की जाएगी इस मार्ग में आ रहे करीब 1000 वृक्षों को काटने की अनुमति भी मिल चुकी है वृन्दावन पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है इसी ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन कट एक नए मार्ग का प्रस्ताव प्रशासन को भेजा था एक्सप्रेस वे से करीब सवा सात किलोमीटर  लंबा यह मार्ग बनने से नोएडा से वृंदावन आने जाने वालों को यातायात में बड़ी सहूलियत मिलेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने