_*• आईआईए एवं नगर विकास विभाग द्वारा आयोजित इन्वेस्टर समिट में प्राप्त हुए 20 हजार करोड़ रूपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव |*_
_*• उत्तर प्रदेश के नगरीय विकास में 5 लाख करोड़ रूपए के निवेश की आवश्यकता |*_
_*• नगरो के विकास में उद्यम स्थापित करने की अपार सम्भवनाये – ए.के. शर्मा, नगर विकास मंत्री*_
_*• प्रधान मंत्री एवं उ0प्र0 के मुख्य मंत्री ने उद्यमियों को सम्मान दिया – अशोक कुमार अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए |*_

आईआईए एवं नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में “नगर विकास में निवेश की संभावनाओ” पर निवेश सम्मेलन आज 25 जनवरी 2023 को आईआईए भवन विभूति खंड लखनऊ में आयोजित किया गया | सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री ए.के. शर्मा माननीय नगर विकास एवं उर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश थे तथा सम्मेलन की अध्यक्षता श्री अशोक कुमार अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए द्वारा की गयी | विशिष्ठ अतिथि के रूप में माननीय राज्य मंत्री नगर विकास श्री राकेश राठौर गुरु एवं नगर विकास प्रमुख सचिव श्री अमृत अभिजात उपस्थित थे | 

इन्‍वेस्‍टर्स समिट को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि आईआईए से मेरी बातें होती रही हैं, लेकिन आज आप सभी से मिलकर मुझे अच्छा लगा। मैं एमएसएमई के बेहद करीब रहा हूं। हमने गुजरात में इस सेक्टर के लिए काम किया है। केंद्र में भी मैंने इस विभाग को करीब से देखा है। उन्‍होंने कहा कि एमएसएमई काफी महत्वपूर्ण है और शहरी विकास को ग्रोथ सेक्टर कहा जाता है। आने वाले दिनों में आजीविका के साधन तेजी से बढ़ेंगे और शहरी इलाकों का विकास भी होगा। नगर विकास मंत्री ने कहा सभी नगरों और बड़े शहरों में अवसरों की भरमार है। एक ट्रिलियन की इकोनॉमी की तरफ हम बढ़ रहे हैं। नगर विकास से सम्बंधित प्रोजेक्ट के लिए हमे नई टेक्नोलॉजी लाने की जरूरत है। दूसरे देशों के पास टेक्नोलॉजी है और हमें उनसे आगे निकलना है। उन्‍होंने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, गीले कचड़े से बायोगैस बनाना, इस तरह की तमाम संभावनाएं हैं। उद्यमी आगे आएं और इन संभावनाओं का उपयोग करें।

आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो उद्यमी पहले चोर कहलाते थे, मोदी जी ने उन्हें सम्मान दिया। उद्यमियों ने गुजरात को संवार दिया और आज उद्यमियों की कदर हो रही है। योगीजी ने भी हमें सम्मान दिया है। अब हम उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में जुट गए हैं। उन्‍होंने कहा कि हम डेवलपमेंट के लिए कार्य कर रहे हैं।  आईआईए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ‘सरकार के पार्टनर’ की भूमिका निभा रहा है। अभी तक आईआईए प्रदेश के विभिन्न जिलो में जिला प्रशासन के साथ मिलकर इन्वेस्टर समिट आयोजित कर चुका है जिसमे 1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है | आज के इस सम्मेलन में भी नगर विकास से सम्बंधित उद्यमों में आईआईए सदस्यों ने लगभग 4 हजार करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किये है | श्री अग्रवाल ने कहा कि यह तो केवल शुरुआत है यदि सरकार का सहयोग उद्यमियों के साथ ऐसा ही रहा तो प्रदेश में नगर विकास में 5 लाख करोड़ रूपए की निवेश संभवनाओ में उद्यमी बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे |  

सम्मेलन को श्री अमृत अभिजात प्रमुख सचिव नगर विकास ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार नगरीय विकास में आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने की आवश्यकता बढ़ रही है उससे उद्यमिता विकास की भी अनेक सम्भावनाये उत्पन्न हो रही है | अब हम पराम्परिक नगरो से स्मार्ट नगरो की और बढ़ रहे है और हमारे नगरो का स्तर विकसित देशों के समतुल्य शिध्र होना है |

श्री रंजन कुमार सचिव नगर विकास ने अपने संबोधन में कहा कि नगरो में बिज़नस इनोवेशन की अनेक सम्भावनाये है जिसमे waste पर आधारित ऊर्जा उत्पादन, कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट, waste से सड़क निर्माण, मेकेनाइजड टॉयलेट क्लीनिंग तथा waste वाटर शोधन इत्यादि शामिल है | नगरीय अवस्थानाओ जैसे स्मार्ट पार्किंग इत्यादि की सम्भावनाये व्याप्त है | श्री रंजन कुमार ने बताया कि आज के इस सम्मेलन में 95 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है जिसमे 20000 करोड़ रूपए से अधिक का निवेश प्रस्तावित है | आने वाले दिनों में यह निवेश और बढेगा |

डीलायट के निदेशक श्री मुरली मोहन ने अपने प्रस्तुतिकरण में बताया कि उत्तर प्रदेश में नगरीय अवस्थाओ को सृजित करने के लिए 5 लाख करोड़ रूपए के निवेश की आवश्यकता है जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनेक enabling policies की घोषणा की है |

आज के इस निवेशक सम्मेलन में 100  से अधिक प्रतिभागियों ने आईआईए भवन लखनऊ में भाग लिया तथा लगभग 200 प्रतिभागी प्रदेश के विभिन्न भागो से ऑनलाइन जुड़े थे |

सम्मेलन में नगर विकास विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी सम्मिलित थे जिसमे श्री अनिल कुमार प्रमुख सचिव नगर विकास, श्री राजेंद्र पनेसिया विशेष सचिव नगर विकास तथा सुश्री नेहा शर्मा निदेसक नगरीय निकाय उत्तर प्रदेश उपस्थित थे |

निवेश सम्मेलन का संचालन श्री दिनेश गोयल महासचिव ने किया और और सम्मेलन के अंत में प्रतिभागियों को धन्यवाद प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया | सम्मेलन में आईआईए के पूर्व अध्यक्ष श्री संजय कॉल, श्री जी.सी. चतुर्वेदी तथा श्री अनिल गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री चेतन भल्ला, राष्ट्रीय सचिव श्री अवधेश अग्रवाल, डिवीज़नल चेयरमैन अयोध्या श्री ए.के. अग्रवाल, लखनऊ चैप्टर चेयरमैन श्री मोहित सूरी तथा बाराबंकी चैप्टर चेयरमैन श्री प्रमित सिंह इत्यादि शामिल थे | 

धन्यवाद !

डी.एस. वर्मा
अधिशासी निदेशक

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने