अपर मुख्य सचिव खेल श्री नवनीत सहगल ने जी-20 स्पोटर्स इवेन्टस की ली बैठक

जी-20 के महत्व को आम जन तक पहुँचाने के लिए लखनऊवाराणसीआगरा एवं गौतमबुद्धनगर में विभिन्न खेल प्रतियोगितायें होंगी आयोजित

 

गौतमबुद्धनगर में बन रहे खेल स्टेडियम और लखनऊ के के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम में बने बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल का नामकरण जी-20 के नाम से किया जायेगा

 

क्रिकेट एसोसिएशन 21 जनवरी,2023 से युवाओं के लिए जी-20 क्रिकेट लीग शुरू

 आगामी 15 फरवरी,2023 तक खेल प्रतियोगितायें, जी-20 के नाम से जानी जायेंगी

लखनऊ: 08 जनवरी, 2023

 

श्री नवनीत सहगलअपर मुख्य सचिवखेल0प्र0 शासन की अध्यक्षता में रविवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जी-20 स्पोर्ट्स इवेन्टस के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।  बैठक के दौरान  श्री अमृत अभिजातप्रमुख सचिवनगर विकासश्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंहविशेष सचिवनगर विकासउपाध्यक्षलखनऊ विकास प्राधिकरणश्री इन्द्रजीत सिंहनगर आयुक्तलखनऊडा0 आर0पी0सिंहनिदेशक खेल0प्र0 एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।       

जी-20 के आयोजन तथा जी-20 के महत्व को आम जन तक पहुँचाने के लिए खेल विभाग चार शहरों लखनऊवाराणसीआगरा एवं गौतमबुद्धनगर में विभिन्न खेल प्रतियोगितायें करायेगा और इस सम्बन्ध में शुरुआत 21 जनवरी,2023 को वैकाथन और मैराथन से होगी।

        इसके अतिरिक्त गौतमबुद्धनगर में बन रहे खेल स्टेडियम का नामकरण जी-20 के नाम से एवं जनपद लखनऊ के के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम में बने बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल का नामकरण जी-20 के नाम से किया जायेगा। क्रिकेट एसोसिएशन 21 जनवरी,2023 से युवाओं के लिए जी-20 क्रिकेट लीग शुरू करेगा। आगामी 15 फरवरी,2023 तक जो भी खेल प्रतियोगितायें खेल विभाग द्वारा आयोजित करायी जायेंगी वह जी-20 के नाम से जानी जायेंगी। वैकाथन 03 किलीमीटर एवं मैराथन 05 किलोमीटर की आयोजित की जायेगी।  वैकाथन का शुभारम्भ 5 कालीदास मार्ग से किया जायेगा तथा मैराथन का शुभारम्भ ‘‘हैरिटेज स्थान’’ से किया जायेगा।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने