शीतलहर और अत्यधिक ठंड के कारण वाराणसी जिले में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल अब 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। 8वीं तक स्कूल 14 जनवरी तक पहले से बंद हैं। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने रविवार को इस बाबत आदेश जारी किया। यह आदेश सभी प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड व मदरसा बोर्ड आदि पर लागू होगा।अत्यधिक सर्दी के चलते यह निर्णय लिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस संबंध में आदेशित किया है कि आदेशों का पालन नहीं करने वाले विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, इन दिनों में विद्यालयों को प्री बोर्ड और प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर आवश्यक कार्य भी निपटाने होंगे। पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज काफी ठंडा है। पछुआ सर्द हवाओं ने लोगों को कंपकंपा कर रख दिया।अधिकतम तापमान में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव हो रहा है, लेकिन न्यूनतम तापमान चार से सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। शनिवार को धूप निकली तो लगा कि मौसम अब सामान्य हो जाएगा लेकिन यह छलावा साबित हुआ। रविवार सुबह जब लोगों की नींद खुली तो चारों तरफ घना कोहरा छाया था। कोहरे से वाहनों की गति धीमी हो गई जबकि ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने