01 सितम्बर से 12 सितम्बर तक प्रवर्तन की कार्यवाही से लखनऊ परिक्षेत्र में 326.26 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूले गए

-उप परिवहन आयुक्त
 लखनऊः 14 सितम्बर, 2022 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों का अनुपालन करते हुए परिवहन विभाग अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 सितम्बर से 13 सितम्बर तक लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 6007 वाहनों का चालान किया गया तथा 830 वाहनों को बंद किया गया और इससे कुल 326.26 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूल किया गया।
परिवहन उपायुक्त श्री निर्मल प्रसाद ने बताया कि अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 सितम्बर से 13 सितम्बर तक की गई कार्रवाई में 333 बसों का, 1045 ट्रकों का तथा 4629 अन्य वाहनों का चालान किया गया। इसी प्रकार 106 बसों, 309 ट्रकों व 415 अन्य वाहनों को इस दौरान बन्द करने की कार्यवाही की गयी।
मुख्यमंत्री जी एवं परिवहन मंत्री की मंशानुरूप अनधिकृत बसों एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का परिवहन विभाग सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित कर रहा है। अनधिकृत वाहनों के खिलाफ कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी।
सम्पर्क सूत्र- आशीष सिंह

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने