अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र में शासन की मंशानुसार वर्तमान में 19 दिसंबर से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी बाबूराम व तहसीलदार सुनील कुमार ने ग्राम नसीरपुर सिंघल पट्टी, निजामपुर रतिगरपुर, गोपालपुर, माधोपुर, कमालपुर पिकार, मुबारकपुर,देवलर, भूपति पुर विकासखण्ड जहाँगीरगंज में चौपाल का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि 
 बैठक को संबोधित करते हुए तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि राजस्व एवं आपदा विभाग के प्रतिनिधि के रूप में भूमि संबंधी समस्याओं के निराकरण के विभिन्न उपाय बताए । जिसके अंतर्गत निजी भूमि के विवादों में धारा 24 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 व ग्राम सभा की भूमि पर अतिक्रमण के सम्बंध में धारा 67,बंटवारे के सम्बंध में धारा116के वाद दायर कर अनुतोष प्राप्त कर सकते हैं।इसके अतिरिक्त नवीनतम योजनाओं यथा प्रधानमंत्री स्वामित्वयोजना(घरौनी),खतौनीअंश निर्धारण, ऑनलाइन खसरा,आदि राजस्व के विभिन्न कार्यों एवं आपदा प्राभावित व्यक्तियों की सहायता हेतु विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी।अंत मे उपजिलाधिकारी बाबू राम ने ग्रामीण स्वास्थ्य सुनिश्चित करने हेतु मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना, राशन वितरण ,जल जीवन मिशन योजना की जानकारी दी। जिसमे हर घर नल,हर घर जल परियोजना के तहत सभी ग्रामीणों को घर मे शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके पश्चात वृद्ध एवं दिव्यांग व्यक्तियों को उपजिलाधिकारी की ओर से कम्बल भी वितरित किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल अमित कुमार ग्राम राजस्व निरीक्षक सतीश चंद्र वर्मा अवधेश पाठक ग्राम प्रधान अश्वनी गोस्वामी अजय कुमार वर्मा, ग्राम पंचायत सहायक सोनी कोटेदार, सफाई कर्मचारी राकेश कुमार लालमणि दर्शना अवधेश यादव तालुकदार गोस्वामी हरिप्रसाद यादव भाजपा नेता विशाल सिंह विनय वर्मा राजेंद्र सिंह ज्ञानेंद्र सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने