भदोही जिला उद्योग केंद्र परिसर  बना शराबियो का अड्डा 

कार्यालय जिला :  उपायुक्त उद्योग (DIC ), भदोही का परिसर शाम ढलते ही शराबियो व जुआड़ियों  का अड्डा बन गया है जिला उद्योग के परिसर को  नाजायज किस्म के व्यक्तियों के द्वारा  अपनी  ऐयासी  का अड्डा  बनाया गया है जहा पर शाम ढलते ही खुले में  मांस और अण्डा पकाकर खाना व् शराब पीना सुरु हो जाता है उद्योग परिसर में जहा पर उद्योग स्थापित  होना चाहिए था वहा पर नाजायज लोगो के लिए पिकनिक स्पॉट बना हुआ है जिसकी पुष्टि हमारे संवाददाता ने परिसर के आस पास मौजूद खाली शराब की बोतल, रैपर पानी की बोतल आदि  बहुत से आपत्ति जनक चित्रों के माध्यम से किया है यदि जिला प्रसाशन उक्त परिसर में हो रहे आपत्ति जनक कार्यो  पर लगाम नहीं लगाता है  तो उक्त परिसर में अनेको गैर क़ानूनी कार्य पनप सकते है और निश्चय ही अप्रिय घटनाये घटने लगेगी जिससे  आस पास के रहने वाले नागरिको पर बुरा  प्रभाव पड़ेगा और जिला प्रसाशन की निंदा होगी अतः जिला प्रसाशन से उक्त केंद्र के कालोनी के नागरिको की तरफ से निवेदन है की अविलम्ब जांच करा कर एसी निंदनीय कार्यो को रोकने के लिए शक्त से शाक्त कार्यवाही की अपेक्षा की गयी है और पुलिस गस्त की मांग की गयी है



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने