उत्तर प्रदेश
जनपद-महराजगंज
*विकलांग अंजनी अपनी ही जमीन जयजात पाने के लिए दरबदर है मजबूर*

*जिला महाराजगंज थाना कोल्हुई* 

*वाह रे जमाना अंजनी अपने दोनों पैरों से विकलांग है जमीन जायदाद उसी के पटटीदार ने विकलांग अंजनी के पिता को झांसे में लेकर करा लिया जाए जात बैनामा।*

राष्ट्रीय सूचना अधिकार मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन को यह सूचना प्राप्त हुई तो पीड़िता विकलांग अंजनी की जांच पड़ताल करने विकलांग अंजनी के गांव शिकारगढ़ पहुंच गई जिसमें संगठन पदाधिकारी गण प्रदेश प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता, मंडल वरिष्ठ महासचिव अफरोज अहमद एवं मंडल संगठन सचिव धीरेंद्र प्रकाश द्विवेदी पदाधिकारी  मौजूद रहे।


राष्ट्रीय सूचना अधिकार मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन के द्वारा जांच पड़ताल किया गया तो विकलांग अंजनी अपनी आपबीती बया कर यह बताया की हमारे पिताजी को झांसे में लेकर हमारे पाटीदार ने हमारी जायजा बैनामा रजिस्ट्री करा लिया है और हमारे पिताजी काफी बुजुर्ग हैं अभी तक वह घर नहीं लौटे हैं विकलांग अंजनी ने अपनी तहरीर देकर जिला महाराजगंज थाना कोल्हुई मैं तहरीर दे दिया है पुलिस अभी अपनी कार्यवाही पर अटकी हुई है अब देखना यह है कि विकलांग अंजनी जो अपने दोनों पैरों से विकलांग है तहसील फरेंदा के शासन एवं प्रशासन क्या उसके पाटीदारों से अंजनी की जमीन वापस करा सकते हैं या नहीं
संगठन के सभी पदाधिकारी गणों ने अंजनी को आश्वासन दिया है कि अगर तहसील फरेंदा प्रशासन अगर कोई कार्यवाही नहीं करती है तो राष्ट्रीय सूचना अधिकार मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन इसकी सूचना आगे राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों को संगठन के द्वारा अवगत करा कर उचित कार्यवाही कराएगी एवं जायजात को रजिस्ट्री कराने में जिस किसी का भी हाथ हो उसको उचित कार्यवाही दंडात्मक कार्यवाही कराएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने