विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल अम्बेडकनगर द्वारा जनपद के एकमात्र प्रांतीय पदाधिकारी प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू के जन्मदिवस पर निःशुल्क आँखों के ऑपरेशन के कैम्प का आयोजन 1जनवरी 2023 दिन रविवार को झारखण्डी मन्दिर टाण्डा में कर सेवा के कार्य के माध्यम से असहाय बन्धुओ के सहयोग का वीणा उठाया है जिला संयोजक आलोक चौरसिया ने बताया कि यह शिविर विहिप द्वारा लगातार जनपद में लगाया जाता रहा है विगत 6 दिसम्बर को भियांव ब्लाक के बन्दीपुर गांव भी किया गया था 
 शिविर में अयोध्या आई हॉस्पिटल के कुशल डाक्टरो की टीम द्वारा आखो की जांच व उनके ऑपरेशन के लिए अपनी गाड़ी से अयोध्या ले जाकर उनके रहने खाने व ऑपरेशन से जुड़े सभी सुविधाएं बिल्कुल निःशुल्क होता है! विहिप द्वारा इस तरह समाज के विभिन्न आयामो के माध्यम से सेवा का कार्य करती ही है साथ ही उन बनबासी क्षेत्रों में जहां सरकार की भी निगाहें नही पहुच पाती वहां एकल विद्यालय चलाकर शिक्षा से लोगो को बढ़ाने का काम कर ऐसे लोगो को श्रीराम कथा,भागवत कथा का प्रशिक्षण देकर उन्हे धर्म के प्रचार के काम  में लगाकर उनके आय का स्रोत भी मजबूत करती है!
    श्याम बाबू ने कहा देश धर्म समाज के लिए काम करना ही जीवन का लक्ष्य है ओर विहिप के माध्यम से यह काम करने में असीम खुशी का अनुभव होता है धर्म का प्रचार करने व लोगो अध्यात्म से बिमुख न हो, सन्मुख रहे, इसका प्रयास जनपद के कोने कोने में साप्ताहिक सत्संग के द्वारा, एक अभियान के द्वारा चलाया जा रहा है..
इस माध्यम से देश के लिए हमारी क्या जिम्मेदारी है इसका भी अनुभूति कराकर उनके अंदर सुप्त पड़ी भावना को जागृत कराने का काम किया जाता है!

हिंदी -संवाद से जुड़ने के लिए कृपया संपर्क करें...9455148926

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने