प्रेस विज्ञप्ति


अयोध्या।
राज शिशु प्ले स्कूल दिल्ली दरवाजा में क्रिसमस से पूर्व नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा ईसा मसीह के जीवन का चित्रण नाटक रूपांतरण किया गया इसमें आराध्या मदर मैरी बनी थी और ईसा मसीह के पिता अमन वारसी बने हुए थे एंजेल के रूप में मंजू आकांक्षा मानवी थी इन्होंने आ करके बताया कि पृथ्वी पर भगवान के रूप में ईसा मसीह का जन्म होगा ईसा मसीह के जन्म के पूरा वृतांत दिखाया गया नाटक रूपांतर में और ईसा मसीह का संदेश सत्य अहिंसा और धर्म के मार्ग पर चलने का भी संदेश दिया गया बच्चों को भी बताया गया कि हमेशा सत्य की राह पर चलें कभी किसी से हिंसा ना करें और अपने द्वारा किसी का दिल ना दुखे इसका भी ध्यान देना चाहिए ईसा मसीह ईसाई धर्म के संस्थापक थे और उन्होंने बहुत ही जीवन में कठिनाइयों को सहते हुए कभी भी अपने धर्म के विपरीत कोई कार्य नहीं किया जिंगल बेल जिंगल  बेल सांग पर बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया इसमें आयशा आराध्या मानवी माही नैना इत्यादि  बच्चों ने बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया सेंटा बने फरीद ने सभी का मन मोह लिया और सबको टॉफी और गिफ्ट्स बाटे जिंगल बेल जिंगल बेल करते हुए सभी बच्चों ने धूमधाम से इस सॉन्ग पर खूब मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथि गण अभिभावकों का धन्यवाद दिया और बच्चों को यह भी बताया कि फैजाबाद शहर में कई गिरजाघर है जहां पर ईसाई धर्म के लोग जाते हैं मोमबत्तियां जलाते हैं और प्रभु से विश्व शांति की प्रार्थना करते हैं इस अवसर पर विद्यालय में को बड़े सुंदर से सुसज्जित किया गया सभी अध्यापिकाओं में संगीता अरोडा ने पूरी कार्यक्रम की जिम्मेदारबखूबी निभाई विधालय परिवार की समस्त अध्यापिकाए ने पूरा सहयोग करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने