संवाददाता रणजीत जीनगर
पिण्डवाडा:- ब्लॉक स्तरीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण, बीआरसी भवन पिण्डवाडा में श्री दुर्गेश गर्ग सहायक परियोजना समन्वयक, सिरोही द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया। इस शिविर मे 66 महिला संभागी एवं 2 शिविर प्रभारी
एवं 4 केआरपी सहित 72 सँभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
प्रशिक्षक ललिता धोबी एवं ललिता व्यास द्वारा योग एवं शारीरिक व्यायाम करवाया गया। श्री गर्ग ने बालिका सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने पर जोर देते हुए गुड टच, बेड टच के बारें में बालिकाओं को विद्यालयो मे अवगत कराने हेतु निर्देश दिये। आत्म रक्षा के गुरु सीखकर
विद्यालयो मे प्रभावी रूप से लागू करने हेतु निर्देश दिया सन्दर्भ व्यक्ति मोहन लाल परमार ने बताया की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजय माथुर वह अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार प्रजापत के सानिध्य में आत्मरक्षा मॉड्यूल कि अनुसार के आरपी द्वारा यह छ: दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भोजनोपरान्त पुलिस थाना पिण्डवाडा के महिला
सिपाही पुष्पा, पारुल एवं मीरा द्वारा आत्म रक्षा के गुर बतायें गये। शिविर प्रभारी दी पर्दा झा एवं स्नेहलता गर्ग ने बताया कि महिला सिपाहियो द्वारा विद्यालय मे बालिकाओं की सुरक्षा हेतु हेल्प लाईन नम्बर एवं बालिकाएँ बेहिचक अपनी बातें शिक्षको से बता सके इस हेतु प्रेरित किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने