मुख्यमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती
की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में सम्मिलित हुए

अटल जी राजनीति के अपराजेय योद्धा थे, सम व विषम
परिस्थितियों में हमेशा मानवीय मूल्यों व आदर्शों को महत्व
दिया, मानवीय संवेदनाओं को कभी नहीं छोड़ा: मुख्यमंत्री

अटल जी की राह को प्रधानमंत्री जी ने संभाला, प्रधानमंत्री जी के
नेतृत्व में अगले एक वर्ष तक भारत जी-20 की अध्यक्षता करेगा

कोरोना के आसन्न संकट को देखते हुए निःशुल्क राशन को अगले
01 वर्ष तक बढ़ाया जाना श्रद्धेय अटल जी के प्रति सम्मान को दर्शाता

प्रदेश सरकार अटल जी के पैतृक स्थल बटेश्वर
में पर्यटन विकास के अनेक कार्य करा रही

लखनऊ के विकास के लिए अटल जी का योगदान उल्लेखनीय,
आज लखनऊ विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा

मंत्रीगण द्वारा 16 देशों की यात्रा करके सवा 07 लाख करोड़ रु0 के निवेश
प्रस्ताव प्राप्त किए गए, प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर पहली बार निवेश
प्राप्त हो रहा, प्रदेश में सुरक्षा, सुशासन व निवेश का माहौल

लखनऊ: 24 दिसम्बर, 2022

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज यहां अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में सम्मिलित हुए। अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्होंने श्रद्धांजलि दी। यह कवि सम्मेलन श्रद्धेय पं0 अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी कि कर्मभूमि रही है। प्रदेश सरकार अटल जी के पैतृक स्थल बटेश्वर में पर्यटन विकास के अनेक कार्य करा रही है। अटल जी राजनीति के अपराजेय योद्धा थे, जिन्होंने सम व विषम परिस्थितियों में हमेशा मानवीय मूल्यों व आदर्शों को महत्व दिया और मानवीय संवेदनाओं को कभी नहीं छोड़ा। अटल जी ने मूल्यविहीन राजनीति को मौत का फंदा कहा। अटल जी देश और दुनिया में लोकप्रिय हैं। जुझारूपन के लिए अटल जी ने कहा था-‘एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े’। उन्होंने हम सभी को परिस्थितियों से लड़ने एवं जूझने की प्रेरणा प्रदान की।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अटल जी की राह को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संभाला है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अगले एक वर्ष तक भारत जी-20 की अध्यक्षता करेगा। यह हम सभी देशवासियों के लिए गौरव की बात है। प्रधानमंत्री जी ने अमृत महोत्सव वर्ष में देशवासियों को पंच प्रण दिए हैं, जिनमें गुलामी के चिन्हों को समाप्त करना तथा अपनी परम्परा के गौरव की अनुभूति करना भी शामिल है। इसी के अनुरूप प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम देश को समर्पित किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने छः दशक के राजनीतिक जीवन में मूल्यों व आदर्शाें की राजनीति की। पत्रकार, साहित्यकार, जनसेवक श्री अटल जी लखनऊ से 05 बार सांसद रहे। लखनऊवासियों का सौभाग्य रहा है कि श्री अटल जी ने 03 बार देश के प्रधानमंत्री के दायित्वों का निर्वहन किया। लखनऊ के विकास के लिए अटल जी का योगदान उल्लेखनीय है। श्रद्धेय अटल जी के लखनऊ के विकास की विरासत को स्व0 श्री लाल जी टण्डन ने आगे बढ़ाया। अब इस विरासत को केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी आगे बढ़ा रहे हैं। लखनऊ ब्रह्मोस मिसाइल के निर्माण का केन्द्र बनने जा रहा है। आज लखनऊ विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देश के विकास की रूपरेखा निर्मित की। देश में स्वर्णिम चतुर्भुज तथा अन्तर्राष्ट्रीय मानक के हाइवे, गांव-गांव में अच्छी सड़कें, गरीबों को राशन की सुविधा श्रद्धेय अटल जी की देन है। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी व श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी के कार्याें को धरातल पर उतार रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देश विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर है। गरीबों को निःशुल्क आवास, शौचालय, विद्युत कनेक्शन व रसोई गैस कनेक्शन, बिना भेदभाव के प्राप्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आयुष्मान भारत के अन्तर्गत 05 लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज का लाभ पात्र लोगों को मिल रहा है। कोरोना कालखण्ड में देश में 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन की सुविधा प्रदान की गयी। कोरोना के आसन्न संकट को देखते हुए निःशुल्क राशन को अगले 01 वर्ष तक बढ़ाया जाना श्रद्धेय अटल जी के प्रति सम्मान को दर्शाता है। डबल इंजन की संवेदनशील सरकार वृद्धों, निराश्रित महिलाओं व दिव्यांगों को 12000 रुपए वार्षिक की सुविधा प्रदान कर रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विगत साढ़े पांच वर्षाें में राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के विभिन्न कार्य कराये गये हैं। मंत्रीगण द्वारा एक सप्ताह में 16 देशों की यात्रा करके सवा 07 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए गए हैं। प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर पहली बार निवेश प्राप्त हो रहा है। प्रदेश में सुरक्षा, सुशासन, निवेश का माहौल निर्मित हुआ है। सभी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
श्रद्धेय पं0 अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा कवि सम्मेलन के माध्यम से अटल जी को श्रद्धांजलि दी जा रही है। इस कार्यक्रम से लोगों को नई प्रेरणा प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी कहते थे कि-‘आदमी न ऊंचा होता है, न नीचा होता है, न बड़ा होता है, न छोटा होता है, आदमी सिर्फ आदमी होता है’।
मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले महानुभावों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य एवं उप मुख्यमंत्री व श्रद्धेय पं0 अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री ब्रजेश पाठक ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर विख्यात कवि श्री कुमार विश्वास सहित अन्य कवि, कवयित्रियों द्वारा कविता पाठ किया गया।
-------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने