न्यायालय में मामला लंबित होने के पश्चात भी दबंग कर रहा निर्माण 

नगर पालिका की कार्यवाही महज नोटिस तक ही सीमित 

           गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकर नगर। नगरपालिका अकबरपुर बंजर भूमि निर्माण करा रहा है दबंगई से न्यायालय में मामला विचाराधीन है लेकिन नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से बंजर भूमि को कब्जा करने के फिराक में लगा हुआ है जबकि जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंद कर बैठे हुए हैं आखिर सरकार की संपत्तियों को बचाने में नाकाम दिख रहा है प्रशासन  सिझौली (वार्ड नं० 12 मानसनगर कालोनी में गाटा संख्या 1525/0.057 हे० भूमि खतौनी में नवीन परती दर्ज है, जिसमें रकबा 0.009 हे० मन्नू राजभर पुत्र स्व० राम बहाल के द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर दिनांक 24.01.2020 को अपर जिलाधिकारी महोदय अम्बेडकरनगर के द्वारा श्रेणी 6 (2) तहत अपने पक्ष में आबादी दर्ज करा ली गई थी। बाकी बची हुई भूमि 0.047 हे० पर मूलवाद सं0 801/2014 के तहत जनपद न्यायालय जज जू० डि० (त्वरित) महोदय के समक्ष विचाराधीन है।मेरे द्वारा जन सुनवाई पार्टल पर उक्त आबादी दर्ज करने के सम्बंध में जब शिकायत की गई तो माननीय उपजिलाधिकारी के आदेश दिनांक 15-07- 2022 के तहत मन्नू राजभर के नाम दर्ज आबादी को खारिज कर दिया गया, जिसके विरुद्ध मन्नू राजभर द्वारा न्यायालय जनपद न्यायाधीश के समक्ष मन्नूराम बनाम राज्य उ०प्र० आदि दाखिल किया गया, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा 09-09-2022 को स्थगन आदेश पारित किया गया।स्थगन आदेश के बावजूद भी पूरे भूखण्ड पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। पुनः जब मेरे द्वारा नगरपालिका परिषद अकबरपुर की अधिशाषी अधिकारी से शिकायत की गई तो न०प० ने दिनांक 05-12-2020 को मन्नू राजभर को कोर्ट की अवमानना का नोटिस निर्गत किया गया, फिर भी निर्माण कराया जा रहा है।अधिशाषी अधिकारी ने अभी तक मन्नू के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने