रोहनिया-जिलाधिकारी एस राजलिंगम के आदेशानुसार उप जिलाधिकारी सदर ज्ञान प्रकाश यादव ने एसीपी बिदुष सक्सेना, प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी मोहनसराय शिवानंद सिसौदिया, नायब तहसीलदार कसवार राजा सूलखा वर्मा सहित राजस्व टीम को साथ लेकर अखरी निवासी एनडी तिवारी हत्याकांड मे अभियुक्त व गैंगस्टर एक्ट मे निरुद्व राजेन्द्र सिंह उर्फ राजन सिंह निवासी कुशहा, चुनार, मिर्जापुर का मोहनसराय के पास कनेरी स्थित बने भवन मे ट्रैक्टर एजेंसी था। जिसको मंगलवार को गैगस्टर अपराध से अर्जित संम्पत्ति के तहत मुनादी करवाकर 30 लाख रुपए की कीमत के मकान को कुर्क कराया गया।वाराणसी के अखरी निवासी जमीन कारोबारी  एनडी तिवारी हत्याकांड में आरोपी राजेंद्र सिंह उर्फ राजन की शनिवार को औढ़े में दो करोड़ तीन लाख मूल्य की जमीन कुर्क की गई। जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम सदर, सीओ सदर ने फोर्स के संग जमीन को कुर्क कराते हुए बोर्ड लगवाया। गैंगस्टर एक्ट के तहत ग्रामीण पुलिस और जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की। अखरी निवासी एनडी तिवारी की कुरहुआ में पांच अप्रैल 2021 की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जमीन की रंजिश में मिर्जापुर के कुसहा निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ राजन के इशारे पर दो लाख इनामी बदमाश शूटर मनीष सिंह सोनू ने गोली मारी थी। सोनू को एसटीएफ ने 21 मार्च 2022 को मुठभेड़ में मार गिराया था।एनडी तिवारी की हत्या में राजन सिंह, अखरी निवासी देवेंद्र सिंह, रमाशंकर सिंह उर्फ रिंकू, भुवालपुर निवासी आयुष शर्मा, जंसा के कुंडरिया निवासी हेमंत सिंह को पुलिस ने पिछले साल आठ अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। गैंग लीडर राजन समेत पांच आरोपियों पर दो दिसंबर 2021 में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ सदर विदुष सक्सेना के अनुसार अपराध से अर्जित 1.231 हेक्टेयर जमीन को कुर्क किया गया।  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने