पूर्वांचल के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मेले में कुश्ती का हुआ आयोजन, दर्शकों ने उठाया आनंद

        गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
 अंबेडकर नगर। जनपद के प्रसिद्ध स्थान बाबा गोविन्द साहब के तपोभूमि पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसके प्रमुख कर्ता-धर्ता भियांव प्रमुख ब्लॉक गौरव सिंह और ब्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता रहे हैं। पूर्वांचल के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मेले में दर्शकों की भारी भीड़ है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और मेले का लुत्फ उठाते हैं इस ऐतिहासिक मेले को और भी प्रसिद्ध बनाने के लिए क्षेत्रीय लोग प्रयासरत रहते हैं, सभी लोगों के प्रयास से गोविंद साहब के प्रसिद्ध तीर्थ-स्थल पर एक दंगल का आयोजन किया गया है जो कि बहुत ही रोमांचक रहा क्षेत्रीय प्रधान तिघरा दाउदपुर वेदप्रकाश, अमोला प्रधान दयाशंकर भारती, कंपेयर प्रेसिडेंट भौमेंन्द्र सिंह, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, थाना प्रभारी कटका और तमाम जिम्मेदारों ने अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे लोगों का हौसला अफजाई किया,अयोध्या की धरती से आए बजरंगी, नेपाल की धरती से आए शंकर थापा के बीच और पंजाब की धरती से आए पहलवानों के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। आपको बता देंगे प्रसिद्ध संत गोविंद साहब की तपोस्थली में लगने वाला गोविंद साहब का मेला लगभग एक महीने का होता है जिसमें प्रतिदिन दर्शकों की भारी भीड़ होती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने