संवाददाता रणजीत जीनगर
 दौसा  :- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र दौसा के ब्लॉक बैजूपाड़ा के अंबेड़कर युवा जन जागृति मंडल निहालपुरा के तत्वावधान में दो दिवसीय ब्लॉक लेवल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का गाँधी ग्राउंड बांदीकुई में समापन हुआ |
ब्लॉक समन्वयक राकेश कुमार मेहरा ने बताया कि बतौर मुख्यातिथि नेहरू युवा केन्द्र दौसा के जिला युवा अधिकारी राकेश अलोरिया, शिवालिक एडवेंचर स्पोर्ट्स उत्तरप्रदेश से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुरजीत कुमार, एन.एस.ओ जिला सचिव एंव मोटिवेशनल स्पीकर इंजि. अशोक कुवाल विशिष्ट अतिथि स्व. राजेश पायलट महाविद्यालय बाँदीकुई के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी मुनिराम मीणा, छात्रसंघ महासचिव दीन दयाल मीणा, जिला एडवेंचर समन्वयक दौसा हीरा लाल महावर, छात्रसंघ उपाध्यक्ष कन्या महाविद्यालय कोमल बैरवा, अध्यक्ष नेहरू युवा मंडल गुल्लाना नीरज बंशीलाल रहे |
जिला एडवेंचर समन्वयक महावर ने अवगत कराया कि जिले में पहली बार भारतीय शैली की तीरंदाजी को शामिल किया है जिसको शिवालिक एडवेंचर स्पोर्ट्स सहारनपुर यू.पी के सहयोग से सभी ब्लॉको में खिलाया जाएगा एवं जिला स्तर पर भी उतारा जाएगा |
युवाओं मे तीरंदाजी करने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला |
अतिथियों ने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित होने से गांवों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है एंव युवाओं को खेलों में बढ़चढ हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया |
एन.वाई.वी बैजूपाड़ा ने युवाओं को ब्लॉक मे तीन महिने की अवधि के लिए चल रहे व्यवसायिक प्रशिक्षण कम्प्यूटर रिपेयर एंव हार्डवेयर की जानकारी दी एंव परिणाम की जानकारी देते हुए बताया की एथलेटिक्स प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में 100 मी. दौड़ में प्रथम स्थान पर कृष्ण सैनी, 1600 मी. दौड़ में देवेन्द्र गुर्जर, ऊंची कूद में प्रथम स्थान विष्णु सैनी, लंबी कूद में प्रथम स्थान पर लोकेश गुर्जर रहे एंव एथलेटिक्स प्रतियोगिता महिला वर्ग में 100 मी. , 1600 मी. दौड़ , ऊंची कूद और लंबी कूद में प्रिया राजपूत ने प्रथम स्थान हासिल किया |
इसी प्रकार वॉलीवाल में गुल्लाना युवा मंड़ल की टीम विजेता रही तथा कबड्डी में भाण्ड़ेड़ा युवा मंडल की टीम विजेता रही और तीरंदाजी में राहुल सैनी प्रथम स्थान पर रहे जिसमें विजेताओं को प्रमाण पत्र एंव मेड़ल देकर सम्मानित किया एंव अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया तथा बताया कि प्रथम स्थान पर विजेता रहे खिलाड़ी जिला स्तर पर खेल सकेंगे |
इस दौरान बालाजी नवयुवक मंडल गोलाड़ा अध्यक्ष विजेंद्र सैनी, कंवरपुरा युवा मंडल अध्यक्ष जीतूराम  बैरवा, सौरभ सिंह राजपूत, मनीषा कुमारी, रामसिंह राजपूत, दीपक कुमार बैरवा, उदय सिंह महावर, राकेश बैरवा और संजू सैनी आदि लगभग 20 युवा/महिला मंडल एंव ग्रामीण युवाओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने