*पोर्टल पर विद्यार्थियों की होगी कॅरियर काउंसलिंग*


🖌️🖌️

अयोध्या - जीवन में सफलता की ऊंचाईयों को स्पर्श करने के लिए विद्यार्थियों के लिए ‘पंख’ सहारा बनेगा। यह पंख एक पोर्टल है, जो विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयार किया गया है। इस योजना के जरिए विद्यार्थियों को निशुल्क कॅरियर कांउसलिंग प्रदान की जाएगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देश पर जिला नोडल अधिकारी की ओर से इस पोर्टल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को जिले के सभी राजकीय व अशासकीय विद्यालय के प्रधानाचार्यों से साझा किया गया। ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हुई बैठक में पोर्टल के उद्देश्य और आवश्यकता पर भी चर्चा हुई। निर्देशों के अनुपालन में जिले के सभी प्रधानाचार्यों को अपने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इस योजना का लाभ कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के छात्र- छात्राएं उठा सकेंगे। लॉगिन के बाद विद्यार्थी कैरियर गाइडेंस से सम्बंधित अपने विषय, रूचि के अनुसार कैरियर फील्ड का चुनाव कर सकेंगे। पोर्टल के जरिए कैरियर ऑफ वीक के तहत प्रदर्शन व विशेष संवाद होगा। सभी विद्यार्थियों को पंख डायरी बनानी होगी। खास बात यह है कि सप्ताह में एक दिन आधे घंटे की कक्षाएं कैरियर वादन के रूप में संचालित की जाएंगी। केस स्टडी भी तैयार कराई जाएगी जिससे विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित कर सकेंगे। किसी भी परीक्षा की तैयारी करनी हो या फिर कौशल से सम्बंधित जानकारी, छात्रवृत्ति और परीक्षा से जुड़ी जानकारी ली जा सकेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने