औरैया // दैनिक यात्रियों की लाइफ लाइन कही जाने वाली आगरा लखनऊ इंटर सिटी सुपर फास्ट ट्रेन शनिवार से सप्ताह में केवल पांच दिन चलेगी यह ट्रेन फरवरी माह तक शनिवार और रविवार को नहीं चलेगी इस समय सहालग का समय होने के कारण इंटरसिटी ट्रेन में खासी भीड़ उमड़ रही है। इसके बावजूद फेरे घटाए जाने की सूचना से यात्रियों में मायूसी है आगरा से लखनऊ के बीच चलने वाली 12179 अप और 12180 डाउन इंटर सिटी एक्सप्रेस जिले से लखनऊ और आगरा के लिए सीधी जाने वाली प्रमुख ट्रेन है सुबह के वक्त कानपुर जाने और शाम को कानपुर से लौटने वालों के लिए यह ट्रेन सबसे मुफीद साबित होती है जनपद से लोग आसानी से इस ट्रेन के माध्यम से कानपुर बाजार, ऑफिस जाने के साथ चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ उठाकर शाम को लौट आते हैं इस ट्रेन में प्रतिदिन यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है इसके बावजूद ट्रेन के फेरे घटाए जाने की सूचना यात्रियों के गले नहीं उतर रही है यात्रियों ने ट्रेन का संचालन सातों दिन किए जाने की मांग की है शुक्रवार को भी इस ट्रेन में यात्रियों की खासी भीड़ उमड़ी रेल प्रशासन ने दिसंबर से फरवरी महीने में आगरा और लखनऊ के बीच चलने वाली इंटर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के फेरे घटाने का निर्णय लिया है।



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने