जौनपुर। सुन्दर पार्क का डीएम ने फीता काटकर किया उद्घाटन

जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव 75 के थीम पर प्रतिबद्ध 75 जनपद 75 घंटे 750 निकाय अभियान के समापन कार्यक्रम अंतर्गत नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा विलोपित किए गए GVP (संवेदनशील कूड़ा संग्रहण स्थल) के स्थान पर उसको सुंदर पार्क में परिवर्तित किए स्थल का जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा फीता कटकर शुभारंभ किया गया।

अधिशासी अधिकारी सन्तोष कुमार मिश्र के निर्देशन में पार्क में पौधे, बेंच, तथा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। जिलाधिकारी ने बच्चों से भी स्वच्छता पर बातचीत की, कलाकारों द्वारा स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी आम जनमानस को स्वच्छता बनाए रखने में नगर पालिक को सहयोग देने की अपील के साथ साथ नगर पालिका द्वारा इस अच्छे कार्य के लिए सराहना भी किया। अधिशासी अधिकारी द्वारा लोगो को रोड व गलियों में कूड़ा न डालने, कचरा नगर पालिक द्वारा स्थापित कूड़ेदान में डालने की अपील के साथ साथ निजी प्लॉट वालों को कचरा इकट्ठा होने, घर का ईंट पत्थर का मलबा रोड पर पाए जाने पर कड़ी करवाई किए जाने की बात कही। साथ ही नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में देश में अच्छे रैंक प्राप्त करने हेतु लोगो से फीडबैक दर्ज कराने की बात कही। इस अवसर पर डी०पी०एम० स्वच्छ भारत मिशन जौनपुर अमित यादव, अवर अभियंता दीपक शाह नगर पालिका, डी०सी० खुशबू यादव, जितेन्द्र कुमार मिश्र मंडल अध्यक्ष भाजपा, प्रभात कुमार सिंह वरिष्ठ लिपिक, अजय प्रताप सिंह सिंचाई विभाग, शैलेंद्र सिंह वरिष्ठ लिपिक मीरा तिवारी, मधुबाला सिंह, सावित्री सिंह, कुसुम सिंह, शिवानी सिंह, अन्नू सिंह, मंजू श्रीवास्तव, लल्लन तिवारी इत्यादि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने