*सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में स्थापित होंगे आश्रम पद्धति विद्यालय* 

 - विभागीय आवासीय पूर्व प्रशिक्षण केंद्र भी संपर्क केंद्र होंगे

-  ई- लर्निंग प्लेटफॉर्म की होगी स्थापना

 *बयान* - "सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एवं संपर्क केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन हाइब्रिड मोड पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का संचालन किया जाएगा, जिससे प्रतियोगियों को ई-लर्निंग कंटेंट, साक्षात प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा"
           - श्री असीम अरुण, समाज कल्याण मंत्री

लखनऊ : 6 दिसंबर, 2022

     समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरुण जी की अध्यक्षता में आज भागीदारी भवन में राज्य स्तरीय समिति की प्रथम बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 5 आश्रम पद्धति विद्यालय में से एक सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में स्थापित होंगे। लखनऊ के 2 आश्रम पद्धति विद्यालय जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका एवं बालक विद्यालय मोहान रोड, सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के रूप में स्थापित किए जाएंगे। 
     समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एवं संपर्क केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन हाइब्रिड मोड पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का संचालन किया जाएगा जिसके द्वारा प्रतियोगियों को ई -लर्निंग कंटेंट एवं साक्षात प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
           बैठक में समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरुण के साथ प्रमुख सचिव, समाज कल्याण, डॉ हरिओम निदेशक, समाज कल्याण, श्री राकेश कुमार अपर राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी ,एनआईसी, श्री जीपी सिंह अपर निदेशक उपाम ,श्री महेंद्र वर्मा अनु सचिव, वित्त श्री फूलचंद यादव उप निदेशक, समाज कल्याण श्री  जे राम , निदेशक,विजडम 360, श्री उपेंद्र त्रिपाठी उपस्थित रहे।

पावेल बन्धु
सूचना अधिकारी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने