जलालपुर अंबेडकर नगर - आदरणीय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता जी श्रीमती हीराबेन जी के निधन पर मौलाना आजाद धर्म इंटर कॉलेज जलालपुर में शोक सभा का आयोजन किया गया।कॉलेज में उनके निधन पर ईश्वर से प्रार्थना करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हीराबेन मोदी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी और अस्पताल में भर्ती थी।100 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। इसी साल 18 जून को प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने अपनी मां का 100 वा जन्म दिवस मनाया था। पूज्य हीराबेन मोदी ने वास्तव में सादगी,परिश्रम और उच्च मूल्यों वाला जीवन जिया।विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि किसी के लिए भी अपनी मां को खोना जीवन के सबसे दुखद क्षणों में से एक होता है। मेरी हार्दिक संवेदना माननीय प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ है।ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की क्षमता प्रदान करें। शोक सभा में विद्यालय सेक्रेटरी मोहम्मद अहमद,डायरेक्टर सैयद मोहम्मद फरहान, विद्यालय प्रभारी मास्टर जफर अहमद,आमिना खातून, तज्यींन आएशा, चिंता सोनी, हसन जहरा, प्रज्ञा उपाध्याय,संगीता राजभर,शेर अब्बास,गौरव कुमार, आसिफ नवाज, सानिया सिराज,मोहम्मद कैफ,मौहम्मद अहमद, मोहम्मदी खातून,आबिदा खातून,मौहम्मद शाहिद जमाल,मरगूब अहमद, गोविंद कनौजिया,उमैजा मरियम,किरन देवी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
नरेंद्र मोदी की माता जी के निधन पर मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ शोक सभा का आयोजन
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know