औरैया // रोडवेज बसों में सफर सुहाना रहे, इसके लिए अब कायाकल्प के तहत बसों की सूरत बदली नजर आएगी डिपों में पहुंचने वाली बसों के अंदर बाहर साफ सफाई के साथ अन्य खामियां दूर की जाएगी इसमें औरैया डिपो के साथ अन्य किसी भी डिपो की बस हो उसे यह सुविधा दी जाएगी जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो शासन ने मिशन कायाकल्प के तहत उप्र सड़क परिवहन निगम को बसों का कायाकल्प करने के निर्देश दिए है उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अध्यक्ष आरके तिवारी व प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधक व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक भी की है जिसमें बसों के रखरखाव, सफाई व्यवस्था, मरम्मत कार्य, बस स्टेशन में सफाई समेत आदि व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए इसके तहत अब औरैया डिपो में मौजूद 68 बसों में सफाई, मरम्मत कार्य, धुलाई, पेंटिग तो होगी ही, साथ ही अगर अन्य डिपो की बसों का भी रखरखाव किया जाएगा ताकि बस में सवार यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो एआरएम आरएस चौधरी ने बताया कि मिशन कायाकल्प के तहत औरैया डिपो की बसों में सफाई, पेंटिंग व मरम्मत कार्य तो किए ही जाएंगे साथ ही जरूरत पड़ने पर अन्य डिपो की बसों की सफाई, धुलाई व मरम्मत कार्य औरैया डिपो में ही किए जाएंगे फिर इसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजी जाएगी डिपो की प्रत्येक बस में दोनों साइड के शीशे, वाइपर व ऑल वेदर बल्ब लगाए गए हैं वहीं, रात को टीमें भी चेकिंग कर रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने