जौनपुर। छात्राओं का सशक्त होना ही देश की उन्नति- डॉ अब्दुल कादिर खान

कर्तव्य पथ पर परेड के लिए मोहम्मद हसन पीजी कालेज की छात्रा का चयन

10 दिवसीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर, जी जी यू, बिलासपुर में प्रशिक्षण के पश्चात हुआ चयन।*_

जौनपुर। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में  तीनों सेनाओं के साथ प्रतिभाग करेंगी मोहम्मद हसन कॉलेज की एनएसएस स्वयंसेविका आंचल सुशील मौर्य।मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविका एवं बी.एस.सी. तृतीय वर्ष की छात्रा आंचल सुशील मौर्या का चयन गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2023 के लिए हुआ है। जिसमें एक माह के परेड प्रशिक्षण के उपरांत स्वयंसेविका 26 जनवरी 2023 को नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर भारत की तीनों सेनाओं के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना की टुकड़ी में परेड करते हुए क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। उत्तर प्रदेश से गणतंत्र दिवस परेड में चार स्वयंसेवक एवं चार स्वयंसेविका का चयन किया गया है, जिसमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की छात्रा आंचल सुशील मौर्य का चयन हुआ है।
चयन की सूचना प्राप्त होने के बाद कॉलेज में छात्रा का भव्य स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने आंचल मौर्या को प्रधानमंत्री आवास“ पंचवटी” में सांस्कृतिक नृत्य एवं कर्तव्यपथ पर परेड करने के लिए शुभकामनाएं दिया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में सशक्त हो चुकी हैं। आंचल मौर्य अपने अथक प्रयासों से इस मुकाम तक पहुंची हैं जो जिले के लिए एक गर्व की बात है। अब वो गणतंत्र दिवस परेड शिविर में अपना अहम योगदान देकर छात्राओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेंगी। नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने चयनित छात्रा को बधाई देते हुए क्षेत्रीय निदेशक अशोक श्रोती, राज्य सम्पर्क अधिकारी सुनीता गुप्ता एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी समरदीप सक्सेना जी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार बिंद, डॉ विवेक विक्रम सिंह, डॉ प्रेमलता गिरी, डॉ शाहिदा परवीन,डॉ नीलेश सिंह,अहमद अब्बास खान, सुमित सिंह रामकुमार शुक्ल एवं महाविद्यालय परिवार के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने