_18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी नींबली रोहट पाली में 4 से 10 जनवरी 2023 स्थानीय संघ चितलवाना से पांच ग्रुप विद्यालयों के स्काउट्स गाइडस् लेंगे भाग,  होर्डिंग विमोचन।
संवाददाता रणजीत जीनगर

जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ चितलवाना के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाड़ा में स्काउट गाइड का द्वितीय एवं तृतीय सोपान मुख्य अतिथि हरिकृष्ण विश्नोई सरपंच प्रतिनिधि  सिवाड़ा एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंगलाराम खोखर की अध्यक्षता में समापन हुआ 
विशिष्ट अतिथि के रूप में लादूराम विश्नोई सेवानिवृत प्रधानाचार्य, भाखराराम परमार प्रधानाचार्य सिवाड़ा, श्री पीराराम धायल रेस्क्यू टीम सांचौर, चतुराराम दहिया व्याख्याता सिवाड़ा मौजूद रहे।

सीईओ स्काउट जालोर एम आर वर्मा के दिशा निर्देशानुसार स्थानीय संघ चितलवाना द्वारा इस शिविर का शुभारंभ 28 नवम्बर 2022 को किया गया 

स्थानीय संघ के सह सचिव नरेन्द्र भरनावा ने बताया की इस शिविर कुल 401 स्काउट्स एंड गाइड्स ने भाग लिया जिसमें 321 स्काउट्स एवं 80 गाइड्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया शिविर में कुल 24 ग्रुप विद्यालय ने भाग लिया एवं 24 स्काउटर एवं 4 गाईडर ने अपनी भूमिका निभाई

पांच दिवसीय शिविर में मणिलाल साऊ सिवाड़ा,  कृष्ण कुमार देवासी,  हेमाराम गोदारा,  मांगीलाल खिलेरी झोटडा, हरिकृष्ण अध्यापक सिवाड़ा, कृष्ण माथुर शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा सिवाड़ा,  सुरेन्द्र खिलेरी,  चतुराराम दहिया, रतनाराम सोनी ने भामाशाह के रूप में अपना सहयोग प्रदान किया ।

अतिथियों द्वारा 4 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक आयोजित होने वाली जम्बूरी के पोस्टर का विमोचन किया गया

 शिविर संचालक  मंजीराम राणा के नेतृत्व में स्काउट एवं गाइड बीपी सिक्स व्यायाम, द्वितीय एवं तृतीय सोपान की गांठे, हाईक,विभिन्न प्रकार की क्लेप्स, कैंप फायर, मार्च पास्ट,आंदोलन का ज्ञान एवं विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करवाया गया।
समापन के अवसर पर डॉ उदाराम खिलेरी सचिव स्थानीय संघ चितलवाना ने प्रतिवेदन पढ़ कर सुनाया । इस अवसर पर  प्रभारी सहायक जिला  कमिश्नर मंगलाराम खोखर ने स्काउट्स एवं गाइडस को नियमों का पालन करते हुए अनुशासित जीवन जीने जीते हुए मानव सेवा में जीवन समर्पित करना चाहिए।तथा जंबूरी में भाग लेने वाले पांचों विद्यालयों के संस्था प्रधान, स्काउटर, गाइडर्स को जंबूरी की तैयारी करने की नसीहत दी 

प्रधानाचार्य भाखराराम राणा ने समस्त अतिथियों एवं स्काउट्स एवं गाइडस, स्काउटर, गाइडर का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर देरामराम स्काउटर डावल , नरेश कुमार व्याख्याता सेसावा, भंवरलाल व्याख्याता काछेला, पीराराम साई भीमगुड़ा, बाबूलाल साऊ, भेराराम स्काउटर के रूप में बाबूलाल खोखर, हरिराम हाड़ेचा, हेमराज आमली, लालाराम केरिया, केशराराम राड़ जोधावास, प्रह्लादराम अंकोड़िया एवं गाइडर के रूप में फूली देवी, नीलमकुमारी एवं विमला एवं भगवती सहित बड़ी संख्या में स्काउट्स गाइडस् उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने