सादुल्लाह नगर /बलरामपुर
ग्राम पंचायत सचिव पर सामुदायिक शौचालय का बिना काम कराए ही दो लाख छाछट हजार रुपये निकालने का आरोप लगाकर प्रधान ने खण्ड विकास अधिकारी रेहरा बाजार से तात्कालीन ग्राम पंचायत सचिव से अधूरा काम पूरा कराने की गुहार लगाई है 
रेहरा बाजार विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत अचलपुर घाट के ग्राम प्रधान राधिका देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शौचालय निर्माण का का छत स्तर तक प्रधान द्वारा कराया गया है जिसका भुगतान प्रधान को हो चुका है  
प्रार्थिनी के ग्राम पंचायत में प्रशासनिक काल में तैनात ग्राम पंचायत सचिव अरविंद कुमार प्रजापति द्वारा सार्वजनिक शौचालय का बिना कार्य कराए 23/3/2021 व 2/5/2021 को दो लाख छाछट हजार सात सौ पचास (₹266750)रूपये निकाल लिया गया जिससे सार्वजनिक शौचालय का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है 
प्रधान ने खण्ड विकास अधिकारी रेहरा बाजार से गुहार लगाई है कि  अरविंद कुमार प्रजापति द्वारा निकाले गए  रूपये से सार्वजनिक शौचालय के अधूरे काम को पूरा करवाएं ताकि शेष बचे कार्य को प्रधान द्वारा कराया जा सके 
प्रधान ने कहा कि उक्त संबंध में प्रार्थना पत्र देने के तीन माह बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिससे शौचालय का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है 
उक्त संबंध में बीडीओ राम नेवास   वर्मा ने कहा कि मामले की  जांच की जा रही है

असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने