जौनपुर। बाबा साहेब जीवन भर दलितों, पिछड़ों के हक के लिए लड़ते रहे, सशक्त संविधान देकर उन्हें बराबरी का दर्जा दिया- श्याम बहादुर पाल
     
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि 66वें महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गई।
       
पुण्यतिथि के अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित कर बाबा भीमराव अंबेडकर जी के बलिदान और संघर्ष को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उपस्थित जनों ने बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर जीवन पर्यंत दलितों पिछड़ों, शोषितों के हक हकूक की लड़ाई लड़ते रहे, छुआछूत जैसी कुप्रथा को समाप्त कर बराबरी का अधिकार दिलाने का काम किया, सशक्त संविधान के माध्यम से आज दलितों, पिछड़ों, शोषितों को बराबरी का दर्जा मिला बाबासाहेब के 66वें परिनिर्वाण दिवस पर संविधान की रक्षा का संकल्प लेते हैं। गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया। उक्त अवसर पर श्रवण जायसवाल, जिला सचिव 
शाहनवाज खान शेखू, नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी, अनवारूल हक गुड्डू, मुकेश यादव, अनिल यादव, सदर विधानसभा उपाध्यक्ष फिरोज पप्पू, दिनेश यादव फौजी, इरशाद मंसूरी, अलमास सिद्दीकी सभासद, अमजद अख्तर आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने