आपत्तियों के निस्तारण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न


राम कुमार यादव


बहराइच 19 दिसम्बर। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं हेतु निर्धारित आनलाइन प्रक्रिया के अन्तर्गत जनपद बहराइच हेतु 99 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करते हुए प्रस्तावित परीक्षा केन्द्र एवं छात्र आवंटन की सूची जारी की गयी थी। प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों के सम्बंध में प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के सम्बंध में रविवार को देर शाम जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय बोर्ड परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। 
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्राप्त आपत्तियों का 02 दिवस में सत्यापन कर आख्या उपलब्ध करायें ताकि 20 दिसम्बर 2022 को पुनः बैठक कर परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण को अन्तिम रूप प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, जिला विद्यालय निरीक्षक उदयराज, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, नानपारा अजीत परेस, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी रामदास, पयागपुर दिनेश कुमार, मिहींपुरवा (मोतीपुर) ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीस सिसौदिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। 

 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने