रिपोर्ट शोभित अवस्थी



हरदोई। एसपी राजेश द्विवेदी ने वर्ष के अंतिम दिन व नववर्ष के आगमन पर शहर के व्यस्ततम चौराहा पर आकस्मिक सेवाओं का मॉक ट्रॉयल किया। डायल 112, फायर ब्रिगेड,एंबुलेंस के रेस्पॉन्स टाइम का ट्रायल किया गया। ये तैयारी नव वर्ष के आगमन और वर्ष के अंतिम दिन के लिए की गई है। जोकि रात 12 से 1 और सुबह के लिए भी की गई है। साथ ही 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को शहर के विभिन्न चौराहों पर 4 बजे से रात्रि 2 बजे तक ड्यूटी पर लगाया गया है। एसपी ने उपद्रव करने वाले किसी भी व्यक्ति को ना बख्शने के संकेत दिए है। एसपी राजेश द्विवेदी ने वर्ष के अंतिम दिन व नववर्ष के आगमन पर शहर के बीचों-बीच आकस्मिक सेवाओं का मॉक ट्रायल किया। जिसमें डॉयल 112 पीआरवी 5मिनट 15सेकंड के अंदर, एंबुलेंस 9मिनट के अंदर और फायर ब्रिगेड करीब 11मिनट के अंदर पहुंची। जोकि आकस्मिक सेवाओं की त्वरित कार्रवाई है। शहर में किसी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ट्रायल किया है। जिसके रिस्पॉन्स टाइम को देखकर पुलिस अधीक्षक बेहद खुश दिखें। साथ ही 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को शहर के विभिन्न चौराहों पर 4 बजे से रात्रि 2 बजे तक ड्यूटी पर लगाया गया है। जोकि शहर के लोगों पर विशेष निगाह बनाकर रखेंगे और किसी भी कीमत पर अनुशानहीनता बर्दाश्त नहीं करेंगे। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि आज साल का आखरी दिन है। जैसा कि अन्य जगहों पर साल का अंतिम दिन और नववर्ष का आगमन मनाया जाता है। वैसे ही यहां भी उम्मीद है कि नववर्ष मनाया जाएगा। जिसको लेकर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों को परखा गया है। भीड़ भाड़ सड़कों पर रहने की उम्मीद है। जिसके दृष्टिगत अगर समस्या आती है तो हमारी पीआरवी कितनी देर में पहुंचती है। अगर कोई घायल होता है तो एंबुलेंस कितनी देर में पहुंचती है। यदि कहीं आग लग जाती है तो फायर ब्रिगेड कितनी देर में पहुंचती है। इसका एसपी ने मॉक ट्रॉयल किया। उन्होंने बताया कि अभी पब्लिक के लोगों द्वारा कॉल किया गया जिसमें यह पाया गया कि पुलिस पीआरवी अत्यंत संतोषजनक कार्रवाई करते हुए 5 मिनट 15 सेकंड में पहुंची है, एंबुलेंस 9 मिनट और फायर ब्रिगेड की टीम करीब 11 मिनट में पहुंची है। इसी प्रकार की तैयारी आज देर रात 12:00 से 1:00 बजे और सुबह तक की जाएगी। साथ ही 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को शहर के विभिन्न चौराहों पर 4 बजे से रात्रि 2 बजे तक ड्यूटी पर लगाया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने