सादुल्लाह नगर /बलरामपुर 
वरासत करवाने के बहाने उतरौला ले जाकर धोखे से ज़मीन बैनामा करवाने के मामले में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के आदेश पर सादुल्लाह नगर थाना में छः के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया 
थाना सादुल्लाह नगर के ग्राम पंचायत अचलपुर घाट निवासी अशरफ अली पुत्र हवलदार ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को दीये प्रार्थना पत्र में बताया कि पीड़ित अशिक्षित है 4 माह पूर्व उसके पिता की मृत्यु चार माह पूर्व हो गई थी लेकिन खतौनी में नाम दर्ज नहीं हो पाया था 
सुशील कुमार,अशोक कुमार पुत्रगण हरिद्वार निवासी ग्राम रामपुर ग्रिंट थाना सादुल्लाह नगर 
पीड़ित को वरासत दर्ज कराने के लिए 22/1022, 28/10/22.,व 1/11/22 को तहसील उतरौला लेकर गए 
प्रार्थी की भूमि गाटा संख्या 55मि क्षेत्रफल 0.0160 व उक्त गाटा में ही क्षेत्रफल 0.0080 बिना प्रतिफल दीए बैनामा करा लिए विक्रय विलेख में फर्जी मूल्य दर्शित करके कूटरचित दस्तावेज पर तथ्य छुपाकर प्रार्थी का अंगूठा लगवा लिए कूटरचित दस्तावेज पर अख्तर अली, संदीप कुमार निवासी गण ग्राम रामपुर ग्रिंट थाना सादुल्लाह नगर, राम नरेश निवासी तेजपुर थाना मनकापुर, मानिकराम निवासी करवन बुजुर्ग थाना मनकापुर, ने जानबूझकर षडयंत्र में शामिल हो कूटरचित दस्तावेज पर साक्षी के रूप में दस्तखत बनाया है 
उक्त के संबंध में पीड़ित ने सादुल्लाह नगर थाना में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर से न्याय की गुहार लगाई 
प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर बृजानंद सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के आदेश पर 
सुशील कुमार, अशोक कुमार, अख्तर अली,संदीप कुमार निवासीगण रामपुर ग्रिंट थाना सादुल्लाह नगर, व थाना मनकापुर के तेजपुर निवासी रामनरेश व करवन बुजुर्ग निवासी मानिक राम के विरूद्ध धोखाधड़ी  व जालसाज़ी का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जाँच की जा रही है
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने