बाल स्वास्थ्य पोषण माह नौ माह से 5 साल तक की आयु के 3.29 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य  

रायबरेली। नौ माह से पाँच साल तक की आयु के बच्चों के लिए आवश्यक विटामिन ए की खुराक साल में दो बार जून एवं दिसंबर माह में बाल एवं पोषण माह(बीएसपीएम) का आयोजन कर बच्चों को पिलाई जाती है। इस बार बीएसपीएम 28 दिसंबर 2022 से 26 जनवरी 2023 तक मनाया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने अधीक्षक एवम बाल विकास परियोजना अधिकारियों के जिला स्तरीय प्रशिक्षण के दौरान दी। उन्होंने बताया कि विटामिन ए की कमी से बच्चों में अंधापन हो जाता है जिसे रोका जा सकता है। इसके साथ ही विटामिन ए की कमी से गंभीर रोग तथा मृत्यु भी हो सकती है। गर्भवती महिलाओं में विटामिन ए की कमी से रतौंधी (नाईट ब्लाइंडनेस) हो जाता है जो कि मातृ मृत्यु के खतरे को बढ़ाता है। ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) और शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस के माध्यम से विटामिन - ए की खुराक बच्चों को एक सुनिश्चित योजना के अनुसार दी जायेगी। इसको लेकर जनपद में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अरुण कुमार वर्मा ने बताया – इस बार बीएसपीएम के दौरान लगभग 3.29 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है, जिसमें नौ माह से 12 माह के 37,584 बच्चे, 1 -2 साल के 70,815  बच्चे तथा 2-5 साल के 2,21,113 बच्चे हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद त्रिपाठी ने बताया कि अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ आईसीडीएस एवं स्वयंसेवी संस्थाएं सहयोग करेंगी। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डा. डी.एस.अस्थाना ने बताया विटामिन “ए” वसा में घुलनशील है। नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की नौ खुराक दिये जाने का प्रावधान है।नौ से 12 माह के बच्चों को एक मिली (एक लाख अंतर्राष्ट्रीय  यूनिट) मीजल्स एवं रूबेला के पहले टीकाकरण के दौरान 16 से 24 माह के बच्चों को दो  मिली (दो लाख अंतर्राष्ट्रीय  यूनिट) मीजल्स एवं रूबेला के दूसरे टीके के साथ नियमित टीकाकरण सत्र के दौरान, दो  साल से पाँच साल के बच्चों को,दो मिली (दो लाख अंतर्राष्ट्रीय  यूनिट) 6-6 माह के अन्तराल पर बाल स्वास्थ्य पोषण माह के दौरान दी जाती है। इस अवसर पर सीएचसी के अधीक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, अनीता , मंडल पोषण समन्वयक, आलोक दिवेदी, न्यूट्रीशन इंटरनेशनल, वन्दना त्रिपाठी डीएमसी युनिसेफ, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीपीएम आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने