राम कुमार यादव



बहराइच:- जन स्वास्थ्य सेवा शिविर में 250 मरीजों को बांटी गई दवाएं 


तेजवापुर के गोसाईगंज स्थित गायत्री मंदिर पर शिविर का आयोजन 

(बहराइच)।रविवार को विकास खंड तेजवापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरी दहलौ गोसाईगंज स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ ज्ञान मंदिर पर जन स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया।जन स्वास्थ्य सेवा शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आई ए सिद्दीकी,जरनल फिजिशियन संतोष यादव,जरनल सर्जन डा नितिन सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ शहर बानो व जरनल फिजिशियन डा आमिर अहमद ने मरीजों के सेहत की जांच कर निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराया।शिविर में बी.पी. व शुगर की निःशुल्क जांच भी की गई। कार्यक्रम के संयोजक ओमकार नाथ वैश्य ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए सिटी हास्पिटल बहराइच के चिकित्सकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। गायत्री प्रज्ञा पीठ ज्ञान मंदिर गोसाईंगंज के संस्थापक राम लखन वैश्य ने बताया कि गायत्री परिवार गोसाईगंज गरीब व असहाय लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है।इसी क्रम में नेत्र शिविर के साथ के साथ गायत्री परिवार जन स्वास्थ्य सेवा शिविर का भी आयोजन किया गया है।जन स्वास्थ्य सेवा शिविर में सिटी हास्पिटल बहराइच की ओर से 250 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई है।इस दौरान धीरेन्द्र,गुड़िया तिवारी,आकाश यादव,अमित वर्मा,रुबी श्रीवास्तव,सरोजनी, फातिमा,अनीता शर्मा मृत्युंजय,दीपक मौर्य,राजू यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने