उतरौला(बलरामपुर) मोहल्ला रफी नगर के वार्ड संख्या 22 में आरक्षण को लेकर स्थानीय सभासद ममता गुप्ता ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी बलरामपुर डा0 महेन्द्र कुमार को दिया है।
       दिए ग‌ए पत्र में कहा है कि मोहल्ला रफी नगर उत्तरी वार्ड संख्या विगत वर्षों के निकाय चुनाव 2012 में महिला व 2017में अनारक्षित था, वर्तमान नगरीय निकाय निर्वाचन 2022  में उक्त वार्ड के पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षित किया गया है।जबकि वार्ड में पिछड़ा वर्ग की जन संख्या 37.33प्रतिशत है मोहल्ला गांधी नगर दक्षिणी पश्चिमी वार्ड संख्या 14को अनारक्षित किया गया है।जबकि मोहल्ला गांधी नगर दक्षिणी पश्चिमी वार्ड संख्या 14 विगत वर्षों के निकाय चुनाव 2012 व 2017 में अनारक्षित था।तथा वर्तमान चुनाव में भी अनारक्षित हुआ है।जबकि उक्त वार्ड में पिछड़ा वर्ग की जन संख्या 49 .18प्रतिशत हैं।जिस कारण मोहल्ला गांधी नगर दक्षिणी पश्चिमी वार्ड संख्या 14में पिछड़ा वर्ग की जन संख्या अधिक होने के कारण उक्त वार्ड को पिछड़ा वर्ग आरक्षित होना चाहिए।जबकि इसके विपरीत मोहल्ला गांधी नगर दक्षिणी पश्चिमी वार्ड संख्या 14 के स्थान पर मोहल्ला रफी नगर उत्तरी वार्ड संख्या 22को पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षित हो गया है।ऐसे क‌ई वार्ड हैं जो विगत वर्षों से अनारक्षित चल रहे हैं जिसमें मोहल्ला रफी नगर उत्तरी वार्ड संख्या 22से पिछड़ा वर्ग की जन संख्या से काफी अधिक है। वार्ड संख्या 14में पिछड़ा वर्ग की जन संख्या 49.18प्रतिशत होने की दशा में उक्त वार्ड को पिछड़ा वर्ग एंव मोहल्ला रफी नगर उत्तरी वार्ड संख्या 22में पिछड़ा वर्ग की जन संख्या 37.33प्रतिशत होने की दशा में अनारक्षित किए जाने की मांग की है।आपत्ति करने वालों में राजीव कुमार,जितेन्द्र कुमार ,साहिल गुप्ता,वरूण कुमार,रवि कुमार,राकेश कुमार आदि शामिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने