एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर का संस्थापक सप्ताह समारोह 22 दिसंबर से प्रारंभ होगा। समारोह के दौरान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व बौद्धिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।
          उक्त निर्णय शनिवार को महाविद्यालय के पुस्तकालय सभागार में आयोजित सांस्कृतिक समिति व वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता समिति की आवश्यक बैठक के दौरान लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने कहा कि संस्थापक सप्ताह समारोह महाविद्यालय के आदि संस्थापक की  स्मृति में मनाया जाता है। ऐसे समारोह को यादगार बनाने के लिए सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़कर सहभागिता करनी चाहिए।  उन्होंने बताया कि 22 से सांस्कृतिक सप्ताह का शुभारंभ होगा तथा प्रकाशोत्सव पर्व के साथ समापन किया जायेगा।सांस्कृतिक निदेशक  डॉ अनामिका सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए सप्ताह के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व बौद्धिक कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। 
      बैठक में प्रो0 प्रमिला तिवारी,प्रो0 एस पी मिश्रा, प्रो0 मोहिउद्दीन अंसारी, प्रो0 रेखा विश्वकर्मा,डॉ तारिक कबीर,डॉ विमल वर्मा,डॉ राम रहीस,डॉ रमेश शुक्ल, डॉ बी एल गुप्त, डॉ के के सिंह,डॉ मसूद मुराद, सह सांस्कृतिक निदेशक लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान व मणिका मिश्रा आदि मौजूद रहे।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने