संवाददाता रणजीत जीनगर
राजसमंद - भारत स्काउट एण्ड गाइड द्वारा आयोजित 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी 4 से 10 जनवरी 2023 राजस्थान के पाली जिले के रोहट में आयोजित होने जा रही है. इसी सन्दर्भ में स्काउट गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद पर शुक्रवार को पूर्व तैयारी बैठक सम्पन्न हुई ।

सी.ओ. स्काउट छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि नेशनल जम्बूरी में भाग लेने वाले दलों का नेतृत्व क्रमशः स्काउट विभाग के दल नेता नरेंद्र सिंह चुंडावत  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आमेट एवं गाइड विभाग के दल नेता श्रीमती डा. रचना तैलंग पूर्व प्राचार्या सेठ रंगलाल कोठारी महाविद्यालय राजसमंद रहेंगे ।

बैठक में अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । राजसमंद जिले से 170 स्काउट एवं 80 गाइड तथा 8 जिला दल सदस्य के रूप में 258 सदस्य सम्मिलित हो रहे हैं। बैठक में उपदल नेता स्काउट गणेशराम बुनकर, उपदल नेता गाइड श्रीमती शीला पोखरना एवं जिला गतिविधि प्रभारी  ने विभिन्न बिन्दुओं पर जम्बूरी की पूरी तैयारी हेतु विस्तृत वार्ता दी ।

इस अवसर पर राजसमंद जिले के वरिष्ठ स्काउटर मोहनलाल गर्ग सारणिया खेडा आमेट ने अब तक 8 जम्बूरियों में प्रतिनिधित्प किये जाने का वर्णन करते हुए सभी को पूर्ण तैयारी के साथ जाने हेतु अवगत कराया गया । राजसमंद जिले के 17 विद्यालय स्काउट विभाग एवं 8 विद्यालय गाइड विभाग के स्काउट गाइड जम्बूरी में अपनी सहभागिता करेंगे । इस अवसर पर भाग लेने वाले सभी विद्यालयों के संस्था प्रधान एवं स्काउटर गाइडर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन  ने किया। इस अवसर पर 31 दिसम्बर 2022 को सेवानिवृत होने वाले स्काउट के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी क्रमशः छलबिहारी शर्मा व मोहनलाल गर्ग का बहुमान किया गया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने