राज्य संग्रहालय में आयोजित मुुद्रा मेला में स्कूली बच्चों को दी गयी जानकारी

लखनऊ: 18 नवम्बर, 2022

संस्कृति विभाग, उ०प्र० के अधीन संचालित राज्य संग्रहालय, लखनऊ द्वारा भारतीय मुद्रा परिषद के 104वें वार्षिक अधिवेशन एवं मुद्रा मेला का आयोजन (17 से 19 नवम्बर, 2022) के दूसरे दिन आज दिनांक 18 नवम्बर, 2022 को प्रो0 पारस नाथ सिंह की अध्यक्षता में डॉ० देवेन्द्र बहादुर सिंह के संचालन के साथ प्रारम्भ हुआ। जिसमें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, मौलाना आजाद उर्दू विश्वविद्यालय, कलकत्ता विश्वविद्यालय, कालीकट, विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विद्यालय, रामकृष्ण मिशन, कोलकाता तथा देश के विभिन्न संग्रहालयों के मुद्राविदों द्वारा प्रतिभागिता करते हुए शोध पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें मीनाक्षी सिंह, वन्दना गुप्ता, प्रो0 प्रोजित कुमार पालित, डॉ० उमेश कुमार सिंह, अनुप मिश्रा, शिवम पाण्डेय, आरती गुप्ता आदि द्वारा प्रस्तुत शोध पत्र उल्लेखनीय है। दूसरे सत्र की अध्यक्षता प्रो० दानिश मोईन एवं संचालन डॉ मीनाक्षी सिंह द्वारा किया गया। भारतीय मुद्रा परिषद के अध्यक्ष डॉ० डी राजा रेडडी द्वारा अपने शोध पत्र में लेमुवाडा चालुक्य युद्धमल के सिक्कों पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने वेस्टर्न गंग क्वाइंस तथा अन्य राजाओं के सिक्कों, जयदेव के सिक्कों शिवलिंग प्रकार के सिक्कों आदि पर चर्चा की। मो० सादिक द्वारा डाक्यूमेंटेशन एण्ड प्रिजर्वेशन ऑफ हिस्टोरिकल रिसोर्सेज विषय पर अपना शोध पत्र वाचन किया गया। डॉ० आनन्द कुमार सिंह, निदेशक, राज्य संग्रहालय, लखनऊ द्वारा कन्सर्वेशन आफ मेटेलिक आब्जेक्ट्स पर शोध पत्र प्रस्तुत किया।
राजकीय बालिका इन्टर कालेज, जियामउ, सरस्वती बालिका इन्टर कॉलेज, नरही आदि विद्यालयों द्वारा राज्य संग्रहालय, लखनऊ की कलाकृतियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी एवं मुद्रा मेला का भ्रमण किया गया तथा बच्चों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के विषय में संग्रहालय के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी ।
संस्कृति निदेशालय, उ०प्र० के सहयोग से राज्य संग्रहालय, लखनऊ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्रज से आयी संजय कुमार शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा प्रथमतः ब्रज वन्दना की गयी। ईष्ट देव राधाकृष्ण से सम्बन्धित लोकगीत “घुंघटा उठा दे राधा एवं मयूर नृत्य” तथा बरसाने की फूलों की होली - जगत होरी ब्रज होरा ऐसा देश निगोरा प्रस्तुति की। संजय कुमार शर्मा ब्रज के सिद्धस्थ कलाकार हैं जिन्हे उ0प्र0 गौरव सम्मान एवं अन्य पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
इस अवसर पर श्रीमती अलशाज़ फात्मी, डॉ० मीनाक्षी खेमका, डॉ0 विनय कुमार सिंह, श्री शारदा प्रसाद, श्री धनन्जय कुमार राय, डॉ० पवन कुमार तिवारी, डॉ० अनीता चौरसिया, सुश्री छाया यादव, श्रीमती गायत्री गुप्ता, श्री अनुपमा सिंह, श्रीमती मनोजनी देवी, श्रीमती पूनम, सुश्री शशि चौधरी, श्री प्रमोद कुमार इत्यादि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने