संवाददाता:- राम कुमार यादव



विधायक नानपारा ने डीएम के साथ किया चीनी मिल नानपारा के पेराई सत्र का शुभारम्भ 


बहराइच 25 नवम्बर। विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी व विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष घनश्याम सिंह सहित अन्य अतिथियों, संचालक मण्डल के पदाधिकारियों, प्रगतिशील गन्ना कृषकों, क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजनों के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के पश्चात मिल के डोल में गन्ना डालकर श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल, नानपारा के गन्ना पेराई सत्र 2022-23 का शुभारम्भ किया। 
पेराई सत्र के शुभारम्भ अवसर पर मिल में हवन, बैल पूजन, कॉटा एवं बॉट पूजन इत्यादि कार्यक्रम परम्परागत ढंग से सम्पन्न हुए। विधायक नानपारा ने डीएम व एसपी के साथ मिल गेट पर बैलगाड़ी से अपनी उपज लाने वाले ग्राम गुलालपुरवा के किसान मोतीलाल तथा ट्रैक्टर ट्राली से उपज लाने वाले ग्राम असवा मोहम्मदपुर के किसान शिवपूजन का माल्यार्पण एवं उपहार भेंट कर स्वागत किया तथा बैलगाड़ी के बैलों की पूजा कर उन्हें गुड़ खिलाया। इसके पश्चात विधायक, डीएम व एसपी ने अन्य अतिथियों के साथ मिल गेट पर आयी प्रथम ट्राली व बैलगाड़ी की तौल कराकर किसानों को तौल पर्ची प्रदान की।  
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, मिल के महाप्रबन्धक शेर बहादुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय, तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, मुख्य अभियन्ता साधू शरण सिंह, प्रभारी मुख्य गन्ना अधिकारी गौरव द्विवेदी व राजेश ओझा सहित बड़ी संख्या में प्रगतिशील गन्ना कृषक व सम्बन्धित मौजूद रहे। 
                        

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने