खुटहन। इंडियन कल्चर जे.आर.एफ. परीक्षा में अंकुश गुप्ता का चयन

खुटहन,जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के बड़सरा प्रधान लल्ली देवी व पूर्व प्रधान चंद्रभान गुप्ता के पुत्र अंकुश गुप्ता ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा संचालित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में इंडियन कल्चर विषय से जे.आर.एफ. के लिए चयनित होकर क्षेत्र के युवाओं को प्रेरित किया है। 

अंकुश गुप्ता का पुरातत्त्व तथा इतिहास विषयों से जे.आर.एफ. के लिए चयन पहले ही हो चुका है। अंकुश गुप्ता ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्त्व विषय में परास्नातक व स्नातक की डिग्री हासिल की है। अंकुश वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से डॉ विनोद कुमार जायसवाल के निदेशन में "भारतीय इतिहास लेखन में ब्रिटिश इतिहासकारों की दृष्टि: एक समीक्षात्मक अध्ययन" विषय पर शोध कर रहे हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की तरफ से वर्ष में दो बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन करवाती है परन्तु कोरोना महामारी के चलते उत्पन्न परिस्थितियों के कारण पिछले तीन वर्षों से वर्ष में एक बार ही परीक्षा हो रही है। अंकुश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के सदस्यों, आचार्यजनों व साथियों के सहयोग को दिया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने