जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज में मंगलवार दोपहर आभूषण की दुकान पर पहुंचा उचक्का 43 ग्राम सोने के आभूषण लेकर चंपत हो गया। उसकी कीमत करीब दो लाख रुपये बताई गई है। कारोबारी नीरजानंद उर्फ जग्गू सेठ की तहरीर पर जैतपुरा पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर मथुरा राय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से उचक्के की पहचान की जा रही है।कारोबारी ने बताया कि दोपहर में स्कूटी से दो लोग आये। एक दुकान में आया और खुद को जैन धर्म का अनुयायी बताते हुए अपने गुरुजी के लिए अंगूठी लेने की इच्छा जताई। कुछ अंगूठियां पसंद करके उसे अलग रखने को कहा। तीन हजार रुपये दिये। इसके बाद उसने कहा कि अभी गुरुजी को लेकर आ रहे हैं, वही पसंद करेंगे। इस दौरान चोरी से कुछ गहने उसने पीछे की जेब में डाल लिये। करीब 15 से 20 मिनट बाद भी जब पता नहीं चला, तब कारोबारी ने अंगूठी वाले डिब्बे के गहनों का मिलान कराया। कुछ गहने नहीं मिलने पर उसे ठगी का अहसास हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी में आते समय वह स्कूटी से दिखा है, जाते समय अकेले ही दिख रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने