बलरामपुर// एकल विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी व विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण सेवा समिति ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सभी का उत्साहवर्धन किया
16 जनपदों के खिलाड़ियों में जनपद बलरामपुर का नाम रोशन करने वाले एकल विद्यालय अभियान के बच्चों जीता प्रथम स्थान 45 किलो भार वर्ग के संजय तिवारी व प्रथम स्थान सुहानी ऊंची कूद बाल वर्ग व प्रथम स्थान राकेश ऊंची कूद मे बलरामपुर का इन सभी बच्चों ने बहराइच में जाकर नाम रोशन किया
कबड्डी में लखनऊ,लंबी कूद में हरदोई और सीतापुर अव्वल,दौड़ में अयोध्या गोंडा सीतापुर गोरखपुर ने बाजी मारी
बहराइच शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम मे चल रहे एकल अभियान द्वारा आयोजित सम्भागीय अभ्युदय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ इस मौके पर विभिन्न खेलों में प्रतिभाग कर गैर जनपद के खिलाड़ियों ने अपने दमखल का प्रदर्शन किया प्रतियोगिता अभियान के राष्ट्रीय महामंत्री माधवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ महामंत्री महोदय ने खेल के महत्व तथा इसमें अभियान के देशव्यापी कार्यक्रमों व् उसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा यदि खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इन्डिया समापन में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक केशव प्रसाद चौधरी रहे जिसमें पुलिस अधीक्षक ने कहा खेल से मानसिक व् शारीरिक दोनों का विकास होता है,टीम भावना विकसित होती है जो छात्र के आगे जीवन में कई महत्वपूर्ण उद्देश्यों में काम आती है पहले खेल को अनावश्यक समझकर महत्त्व नहीं दिया जाता था किन्तु अब इसमें उज्जवल कैरियर की संभावनाएं बढ़ गयी हैं और देश इसमें उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि महोदय ने विजयी खिलाडियों को मैडल व् पुरस्कार से सम्मानित किया कबड्डी में पहला स्थान लखनऊ की टीम ने प्राप्त किया 100 मीटर दौड़ की बालिका शिशु वर्ग में सीतापुर की काजल, 50 मीटर में अयोध्या की अंशिका प्रथम रही बालक वर्ग मे गोंडा के रूद्र प्रताप ने 400  मीटर मे और गोरखपुर के मंगेश ने 600 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया लम्बी कूद बालिका वर्ग मे हरदोई की संध्या तथा बालक वर्ग मे सीतापुर का अंकित प्रथम रहे कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश ने किया तथा शीतल प्रसाद अग्रवाल, कृष्ण मोहन गोयल,धर्मेंद्र सिंह, बलरामपुर से रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष एकल विद्यालय अभियान युवा समिति, रमेश चन्द्र तिवारी,शम्भू सिंह, लवकुश सिंह,राजकुमार,चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव,देव नारायण, मालिक राम,राम नरायण,बृजेश सिंह,ओम प्रकाश,राकेश कुमार जसवंत कुमार,ने इस भव्य कार्यक्रम मे सहयोग व् उपस्थिति प्रदान किया ।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
उत्तर प्रदेश 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने