बृजमनगंज: बहदुरी बाजार के पास गोपालपुर अहिरौली में सरकारी हॉस्पिटल के पीछे बीती रात जामिया इस्लामिया दारुस्सलाम में
एक जलसा और छात्र-सम्मानित का प्रोग्राम हुआ । 
जलसे का संचालन कर रहे मौलाना इलियास ने बताया कि मजहबी शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी बहुत महत्वपूर्ण है, इस मदरसे में उर्दू अरबी के अलावा हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान नैतिक शिक्षा और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के विषय भी पढ़ाए जाते हैं | मौलाना अब्दुरऊफ, मौलाना कमरुल हसन कासमी, मौलाना ताहिर कासमी ने अपने संबोधन के जरिए लोगों को धर्म पर चलकर अपने देश की रछा करने का तरीका बताया, साथ में ये भी बताया कि इंसान की जिन्दगी में माँ बाप का बहुत बड़ा योगदान हैं | हमें अपने माँ बाप का भरपूर देखभाल करना चाहिए, आजमगढ़ से चलकर आए नात-खाँ शारिक ईनामी ने मोहम्मद साहब के तरीकों पर नज्म पढ़कर लोगों को अपने तरफ आकर्षित किया | गुजरात से चलकर आए मौलाना मोहम्मद इब्राहिम पटेल ने कहा लड़का हो या लड़की दोनों को बराबर शिक्षा देना चाहिए क्योंकि शिक्षा आज के जमाने में दोनों को बहुत जरूरी है यहां तक कि उन्होंने यह भी कहा मदरसा हो या कॉलेज हो या कोई भी शिक्षा का स्थान हो वहां सभी विषयों का पढ़ाया जाना अनिवार्य करना चाहिए | जैसे उर्दू और अरबी के अलावा हिंदी गणित अंग्रेजी विज्ञान सामाजिक विज्ञान नैतिक शिक्षा पर्सनालिटी डेवलपमेंट और दुनिया में कौन सी टेक्नोलॉजी काम कर रही है...उस पर भी उस पर भी टेक्निकल डिग्री प्राप्त करना बहुत जरूरी है, तभी हमारा देश कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सकता है |  

मुंबई से चलकर आए मौलाना लियाकत, बृजमनगंज से आये आलमाइटी के प्रबंधक महमूद आलम, कुर्थिहाँ के मदरसा अशराफुल उलूम से चलकर आए मोहतमिम मौलाना डॉक्टर शाकिर अली ने 26/11 को अपने देश के मुंबई में ताज अटैक में जवानों ने अपनी जान गँवाई थी उनके आत्मा की शांति के लिए दुआ की और अपने देश में अमन शांति बनी रहे इसके लिए भी दुआ की| जलसा में भाग लेने आए सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष मौजूद थे| सभी प्रवक्ताओं ने उपस्थित लोगों से कहा कि अपने बच्चों के शिक्षा के लिए आप कभी भी पीछे मत हटे, लड़का हो या लड़की दोनों को अच्छी शिक्षा दें इस जलसे में हाफिज की डिग्री प्राप्त किये हुए 4 बच्चों को सर्टिफिकेट देकर उन्हें हाफिज का दर्जा दिया गया | इस मदरसे के प्रबंधक हाफिज मोहम्मद उमर और सदर अलहाज इनामुल हक साहब ने डॉक्टर ताबिश रियाज़ हॉस्पिटल गोरखपुर, नूरूद्दीन अंसारी सीपीओ रेलवे गोरखपुर इन सब की मौजूदगी में मदरसे के 4 बच्चों को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया यह सर्टिफिकेट उन्होंने हाफिजा करके प्राप्त किया है | नेपाल के हाफिज वसीम, कोल्हुई क्षेत्र के बभनी के हाफिज अहमद और हाफिज हस्सान, पड़ोसी जिले सिद्धार्थनगर के हाफिज अबू सहमा इन 4 बच्चों ने इस मदरसे में हाफ़िज़ा करके हाफिज का डिग्री प्राप्त किया है | इस दौरान इन चारों बच्चों के घर से आए हुए लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे थे, और दूर-दूर से आए शिक्षक ने भी इनके भविष्य की कामना करते हुए इन्हें पगड़ी बांधकर ढेरों आशीर्वाद दी | क्षेत्र के लोगों में इस मदरसे को लेकर बड़ा प्यार है, और सपोर्ट भी है... कितने कम समय में हर साल कुछ न कुछ बच्चे आगे निकल रहे हैं इस मदरसे में उर्दू अरबी के अलावा दीनी तालीम जैसे हिंदी गणित अंग्रेजी विज्ञान सामाजिक विज्ञान नैतिक शिक्षा पर्सनालिटी डेवलपमेंट जैसे विषय को भी पढ़ाया जाता है | इस जलसे में छात्र- सम्मान समारोह के मौके पर हाफिज शाहिद अलीगढ़ से हाफिज अब्दुल्लाह लखनऊ से हाफिज सलमान लखनऊ से चल कर आए और जलसे को कामयाब बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को संभाला | मदरसे के आलिम हबीबुर्रहमान साहब ने अपने साथी आलिमो के साथ मिलकर इस जलसे को कामयाब बनाने के लिए बड़ा मेहनत किया और क्षेत्रीय जनता के सहयोग से यह जलसा कामयाब रहा मदरसे के सदर और प्रबंधक ने क्षेत्रीय लोगों को हार्दिक बधाइयां देकर उनका शुक्र अदा किया | इस कार्यक्रम में पत्रकार अशोक वर्मा, इरशाद अली, अफरोज अंसारी, राजीव मौर्या, महमूद आलम, मधुर श्याम, गुलाम नबी, नौशाद अंसारी, शाहबे आलम, रिजवान खान, गौरव जैसवाल, शिव प्रसाद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने