औरैया // कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई बैठक में जननी सुरक्षा योजना के तहत पात्रों को दी जाने वाली धनराशि के भुगतान में देरी पर स्वास्थ्य अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई नाराजगी व्यक्त करते हुए 50 शैया अस्पताल के लेखाकार सुनील हमराही तथा अयाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक अकाउंट मैनेजर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने व वेतन रोकने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने बैठक में जननी सुरक्षा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, सौभाग्यवती योजना, वंदे मातरम् योजना आदि की प्रगति के बारे में जानकारी ली आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में प्रगति धीमी होने पर नाराजगी जताई सीएमओ को निर्देश दिए कि प्रतिदिन लगभग 1400 कार्ड बनने चाहिए इस लक्ष्य को हरहाल में पूरा करें इसकी प्रतिदिन सीएमओ व स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अपने स्तर पर समीक्षा करेंगे कार्ड बनाने में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई होगी निर्धारित लक्ष्य प्राप्त न करने वाले सीएचसी प्रभारी व आशाओं पर वेतन, मानदेय रोकने के निर्देश दिए बैठक में बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव सहित सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने