जौनपुर। जेब्रा के सामूहिक विवाह में पूर्ण सहयोग करेगा व्यापार मण्डल - दिनेश टण्डन
 
जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक स्टेशन रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई, जहां जेब्रा संस्था द्वारा आगामी 18 दिसंबर को आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह का पूर्ण रूप से सहयोग करने की बात सर्वसम्मति से की गई। 
         
बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने बताया कि गरीबी और दहेज की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बहुत सारी लड़कियों की विवाह में काफी परेशानियां आती है। ऐसी दशा में सामाजिक संस्था जेब्रा द्वारा किया जा रहा यह पुनीत कार्य समाज में फैली हुई कुरीतियां बुराइयों से निपटने का सामूहिक विवाह एक कारगर तरीका है। नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि सामूहिक विवाह शर्म नहीं, बल्कि स्वाभिमान होना चाहिए। यह विवाह सभी जाति व धर्म के लोगों को आकर्षित करेगा। सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में भाग लेने वाले इच्छुक नए जोड़ों के अभिभावकों से इस प्रतिष्ठापरक आदर्श विवाह में सम्मिलित होकर लोगों में नई चेतना का संदेश देने का आह्वान किया जाता है। जिन अभिभावकों को या व्यापारी वर्ग में किसी भी बंधुओं को इस सामूहिक विवाह में जरूरतमंद विवाह योग्य परिवार के साथ किसी भी प्रकार का सहयोग करने की इच्छा हो तो संस्था से संपर्क कर सकते हैं। बैठक में नगर महामंत्री उत्तरी मनोज साहू, महामंत्री दक्षिणी मुन्ना लाल अग्रहरी, जिला संरक्षक अशोक बैंकर, कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, यशवंत साहू, राकेश जायसवाल, संतोष साहू, अमर जौहरी, गणेश साहू, डीके अग्रहरि, नरसिंह जायसवाल, लोकेश साहू, नीरज शाह, हफीज शाह, अमितोष गुप्ता, रोसी सोनकर, हेमंत जायसवाल, रंजीत सिंह, रामजी अग्रहरि आदि व्यापारी उपस्थित रहे। अन्त में नगर महामंत्री मुन्ना लाल अग्रहरी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने