बावन (हरदोई)*- ब्लॉक बावन में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव का सोमवार को रावण वध का अंत हो गया। भगवान श्री राम ने अपने बाण से रावण का वध कर दिया। रावण दहन को देखने के लिए बावन ब्लॉक के आसपास के हजारों की संख्या में भक्त रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए।

पहले रावण और राम जी के बीच घमासान युद्ध हुआ, अंत मे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने रावण पर अग्निबाण चलाया। जैसे ही रावण को बाण लगा रावण का पुतला धू-धू कर जलने लगा। रामलीला मैदान में भगवान श्री राम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। सभी भक्त जय श्री राम के जयकारे लगाने लगे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी जी, पूर्व राज्यमंत्री जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल जी,विहिप प्रांत मंत्री देवेन्द्र मिश्रा जी, मेला आयोजक, वैद्यराज बाल शास्त्री मिश्रा जी महाराज, नाजिम प्रधान निजामपुर, को रामलीला कमेटी बावन द्वारा स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष शिशु मिश्रा जी,कार्याध्यक्ष सचिन शुक्ला,पुनीत मिश्रा,उमाकांत पाठक,मेला महामंत्री संदीप शुक्ला,देश दीपक दीक्षित,कोषाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह, रामवीर यादव,भूपेंद्र अवस्थी, अभिषेक शास्त्री, महादेव कस्यप, समाजसेवी मनीष चतुर्वेदी सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने