जौनपुर। अभिनेता शुभम् तिवारी बने दरोगा नबंर वन

फिल्म निर्माताओं का पहला पसन्द बना जनपद जौनपुर

जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार निवासी भोजपुरी फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ के निवास स्थान पर रविवार को भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता शुभम् तिवारी व अभिनेत्री प्रज्ञा तिवारी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि वो केराकत क्षेत्र के नई बाजार के ग्राम चौकिया के विभिन्न जगहों पर चल रही भोजपुरी फिल्म दरोगा नंबर वन के शूटिंग के लिए मुम्बई से आए हुए हैं।फिल्म के सेट से समय मिलने पर त्रिलोचन महादेव स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक शिव मंदिर पर दर्शन-पूजन कर मत्था टेका। इसके बाद साथी कलाकार चन्दन सेठ के निवास स्थान पर आए हैं।
            
अभिनेता शुभम् तिवारी ने मिडिया से बताया कि जौनपुर में इससे पहले भोजपुरी फिल्म बहुरानी की शूटिंग जलालपुर सहित त्रिलोचन बाजार में कर चुके हैं यह जौनपुर में मेरी दूसरी फिल्म है। दरोगा नंबर वन की शूटिंग केराकत क्षेत्र के इर्द गिर्द की जा रही है। क्षेत्र की जनता का अपार सहयोग व प्यार मिल रहा है। श्री तिवारी ने अब तक दर्जनों फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। इनकी प्रमुख फिल्में इलाहाबाद से इस्लामाबाद, बबली की बारात, बहुरानी, प्रशासन, लड़ब मरते दम तक, भइया हमारा दयावान, सन्यासी बलमा, सौगन्ध बा हमारा सुहाग के हैं। वहीं जौनपुर में पहली बार शूटिंग करने पहुंची अभिनेत्री प्रज्ञा तिवारी ने बताया कि गांव में शूटिंग कर अच्छा लग रहा है इस समय धान की कटाई व पिटाई चल रही है। गांव की औरतों को धान की पिटाई करते देखना अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि जौनपुर के इतिहास के बारे में बहुत सुना था मगर यहां आकर जो प्यार व दुलार मिल रहा है वह किसी उपहार से कम नहीं है। अभिनेत्री प्रज्ञा तिवारी ने बताया कि अब तक वह भोजपुरी के बड़े स्टार कलाकारों के साथ आठ्ठाइस फिल्में कर चुकी हैं जिनमे उनकी प्रमुख फिल्में क्रोध, गुन्डे, प्रेम कहानी, साथ जीयेंगे, साथ मरेंगे, मुख्तार, बलवा, सईंया मिलल बा 420, चालबाज दगाबाज प्रमुख है। चन्दन सेठ ने बताया कि फिल्म निर्माताओं को जौनपुर शहर बहुत पसन्द आ रहा है।जिससे आए दिन यहां भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग जिले सहित अन्य रमणीय स्थनों पर की जा रही है। जिसमें जनपद में छिपी प्रतिभाओं को अभिनय करने का मौका मिल रहा है। इस दौरान कलाकार चन्दन ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर दरोगा नबंर वन फिल्म के निर्माता केपी सिंह, निर्देशक निरंजन सिंह, फाइट मास्टर हीरा लाल यादव, शिवचन्द यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने