*संवाददाता:- राम कुमार यादव*



बहराइच:- डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ किसान दिवस,
किसानों को पराली जलाने की घटनाओं को प्रत्येक दशा में रोकने के दिये गये निर्देश




बहराइच 16 नवम्बर। शासन के निर्देश के क्रम में किसानों की समस्याओं के त्वरित निराकरण कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को किसानों की जायज समस्याओं का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करे तथा आगामी किसान दिवस में आख्या सहित उपस्थित हो। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने जिला खाद एवं विपणन अधिकारी, सचिव मण्डी को किसानों की उपज का तीव्र गति से क्रय की व्यवस्था हेतु और अधिक क्रय केन्द्र खोलने के निर्देश दिये। जिससे किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य प्राप्त हो सके तथा उनमें वर्तमान रबी में कृषि निवेशों आदि की व्यवस्था करने में कोई कठिनाई न होने पाये। उन्होंने सचिव मण्डी एवं जिला खाद एवं विपणन अधिकारी बहराइच को प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद के किसानों की आय वृद्धि हेतु सह फसली खेती करने तथा खरीफ रबी की तरह रबी मक्का एवं जायद फसलों का रक्बा जनपद के लेखपालों को दर्ज करने के निर्देश दिये। 
बैठक के दौरान डीएम ने उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही को किसान दिवस में उपस्थित किसानों से बिन्दुवार अपनी समस्याएं रखने को कहा गया। बैठक में उपस्थित किसानों द्वारा राजकीय नलकूप, विद्युत से सम्बन्धित समस्याएं बतायी गयी। बैठक में डीडी एग्री ने बताया कि जनपद में 33 कृषक उत्पादक संगठन गठित कराये गये है तथा उनका विवरण यूपी शक्ति पोर्टल पर पंजीकृत करा दिया गया है। उक्त पंजीकृत पोर्टल पर जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों को अपनी उपज का रूपान्तरण कर उसकी बिक्री आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। बैठक के दौरान उपस्थित किसानों को उप निदेशक कृषि ने अवगत कराया कि जनपद का अत्यधिक हिस्सा बाढ़ आपदा से प्रभावित है। किसानों को इस वर्ष दलहन एवं तिलहन के निःशुल्क बीज मिनी किट वितरित किये जा रहे है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत आच्छादित किसानों के फसलों की क्षति का आकलन कराया जा रहा है। शीघ्र ही बीमा कम्पनी के माध्यम से आवश्यक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। 
उन्होंने अवगत कराया कि जनपद स्तर पर शासन के निर्देश के क्रम में किसान हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है वे अभिलेखों सहित कृषि भवन स्थित किसान हेल्प डेस्क से प्रातः 08ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि कृषि निदेशालय का टोलफ्री नम्बर 18001801488 है जिसपर भी वे अपनी समस्या बता सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि कृषि भवन स्थित किसान हेल्प डेस्क का नम्बर 05252-297557 है। कृषक अपनी समस्या इसपर भी बता सकते है। श्री शाही ने यह भी अवगत कराया कि किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित जनपद के विकास खण्डों में स्थित जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर भी किसान हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है। जहां पर वे अपने-अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपस्थित होकर अपनी शिकायतें प्रातः 08ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक अभिलेखों यथा आधार, बैंक पासबुक एवं अपना पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया नम्बर के साथ सम्पर्क कर सकते है। बैठक के दौरान जिला प्रबन्धक पीसीएफ व एआर कोआपरेटिव ने उपस्थित किसानों को अवगत कराया कि खरीफ में अपनी उपज का विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण कराकर विक्रय किया जा सकेगा। 
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डे जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव, डीडीएम नाबार्ड एम.पी. बर्नवाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक/अध्यक्ष केबीके बहराइच डा. शैलेन्द्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ, सहायक अभियन्ता लक्ष्मी नारायण एवं अजय कुमार गौतम, डॉ नीरज कुमार, नानपारा के के.एम. सिंह, अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-1 अनिल कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक रेशम एस.के. सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी सौरभ वर्मा, जलागम के आकांक्षा यादव, सहायक निदेशक मत्स्य डा जितेन्द्र कुमार सिंह एवं नलकूप नहर विद्युत विभाग के अधि./सहायक अभि., अवर अभि., राम फेर पाण्डेय, गन्ना विभाग के प्रतिनिधि लाल चन्द्र उपाध्याय, मिहींपुरवा के प्राकृतिक खेती करने वाले शिव शंकर सिंह, शंशाक सिंह, लालता प्रसाद गुप्ता, बब्बन सिंह, देश राज पाण्डेय, फिरोज खान, मुन्ना लाल वर्मा, अभिषेक शुक्ला, अनिल कुमार मिश्र, जितेन्द्र बहादुर सिंह, फूलचन्द्र गिरी, प्रवीण सिंह, अमित सिंह, रवि कौशल सहित सैकड़ो प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।
                        


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने